घरेलू थोक बाजार में चावल और दालों के दाम बढ़े : गेहूं और चीनी स्थिर, सरसों और सोया तेल में भी दिखी तेजी
पाम ऑयल में 42 रुपए की तेजी रही
घरेलू थोक जिंस बाजारों में बीते सप्ताह चावल, दालों और खाद्य तेलों के दामों में तेजी रही, जबकि गेहूं और चीनी स्थिर रहे। चावल 30 रुपए महंगा होकर 3,863.88 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंचा। सरसों तेल 83 रुपए और तुअर दाल 110 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ी। गुड़ के भाव में भी 21 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
नई दिल्ली। घरेलू थोक जिंस बाजारों में बीते सप्ताह चावल के औसत भाव बढ़ गए। दालों और खाद्य तेलों की कीमतों में भी तेजी रही, जबकि गेहूं और चीन के दाम कमोबेश स्थिर रहे। घरेलू थोक जिंस बाजारों में सप्ताह के दौरान चावल की औसत कीमत 30 रुपए बढ़कर सप्ताहांत पर 3,863.88 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। गेहूं 2,859.70 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिर रहा। आटे की कीमत 11 रुपए बढ़कर 3,324.16 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गई।
बीते सप्ताह सरसों तेल की औसत कीमत 83 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गई। पाम ऑयल में 42 रुपए की तेजी रही। मूंगफली तेल 32 रुपए और सोया तेल 56 रुपए प्रति क्विंटल महंगा हुआ। सूरजमखी तेल की कीमत 69 रुपए और वनस्पति की 48 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गई। दाल-दलहनों में मसूर दाल की औसत कीमत में 16 रुपए प्रति क्विंटल की साप्ताहिक तेजी दर्ज की गई। चना दाल की कीमत 21 रुपए और मूंग दाल की 42 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गई। तुअर दाल 110 रुपए और उड़द दाल 33 रुपए प्रति क्विंटल महंगी हुई। मीठे के बाजार में सप्ताह के दौरान गुड़ के औसत भाव 21 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गए। वहीं, चीनी के भाव में कमोबेश टिकाव रहा।
दाल-दलहन : दाल चना 7875.79 रुपए, मसूर काली 8102.91 रुपए, मूंग दाल 10125.80 रुपए, उड़द दाल 10398.60 रुपए, तुअर दाल 10525.20 रुपए प्रति क्विंटल।
अनाज : (भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 2859.70 रुपए और चावल 3863.88 रुपए प्रति क्विंटल।
चीनी-गुड़ : चीनी एस 4326.49 रुपए और गुड़ 5032.23 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए।
खाद्य तेल : सरसों तेल 17913 रुपए, मूंगफली तेल 17622.20 रुपए, सूरजमुखी तेल 15638.90 रुपए, सोया तेल 13772.60 रुपए, पाम ऑयल 12533.30 रुपए और वनस्पति 14513.50 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर रहा।

Comment List