आईपीएल-18 का आगाज : 10 टीमें 65 दिनों में खेलेंगी कुल 74 मैच, जीत के साथ आगाज करना चाहेगी आरसीबी-केकेआर

मैच पर छाए संकट के बादल, बारिश कर सकती है मजा किरकिरा, मैच का प्रसारण सायं 7.30 बजे से

आईपीएल-18 का आगाज : 10 टीमें 65 दिनों में खेलेंगी कुल 74 मैच, जीत के साथ आगाज करना चाहेगी आरसीबी-केकेआर

आईपीएल का 18वां सीजन का आगाज ईडन गार्डन स्टेडियम में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले के साथ शुरू होगा।

कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन का आगाज ईडन गार्डन स्टेडियम में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले के साथ शुरू होगा। जहां केकेआर आरसीबी के खिलाफ जीत से साथ आगाज करने का प्रयास करेगा। तीन बार के आईपीएल खिताब के विजेता केकेआर टीम की अगुवाई कर रहे अजिंक्य रहाणे खिताब को बरकरार रखने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे।  इस साल 10 टीमों के बीच 13 स्थानों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 70 लीग राउंड और चार प्लेऑफ के मुकाबले होंगे। 

बल्लेबाजी क्रम बहुत मजबूत :

उनकी टीम में बल्लेबाजी लाइनअप बहुत मजबूत है, जिसमें अनुभवी सुनील नरेन शीर्ष पर और क्विंटन डी कॉक के साथ अपने शानदार फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद कर रहे हैं। रहाणे और वेंकटेश अय्यर मध्य क्रम में टीम को स्थिरता प्रदान करेंगे, जबकि टीम में मैच फिनिशर रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह डेथ ओवरों में अहम भूमिका निभाएंगे। 

नरेन-वरुण बिखेर सकते है जादू :

Read More योनेक्स स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूनार्मेंट : शंकर ने एंडर्स को हरा किया उलटफेर

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे की अगुआई में गेंदबाजी आक्रमण में हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती के कंधों में होगी। केकेआर के स्पिन गेंदबाजों की मजबूती टीम की ताकत को दर्शाता है, जिसमें सुनील नरेन और चक्रवर्ती से ईडन गार्डन्स के मैदान पर अपना जादू बिखेर सकते हैं। 

Read More आरयूएफसी और जर्मन फुटबॉल क्लब के बीच करार, राजस्थान के खिलाड़ी जर्मनी में लेंगे कोचिंग

आरसीबी की कमान रजत के पास :

Read More कोच बदला तो टीम का अन्दाज बदल गया, राजस्थान यूनाइटेड ने शिलांग लाजोंग को 4-0 से हरा पिछली हार का बदला चुकाया

इस बीच, आरसीबी की कमान रजत पाटीदार के हाथों में होगी। जो अभी भी अपने पहले आईपीएल जीत की तलाश में है। बेंगलुरु स्थित यह फ्रेचाइज अपनी पारी को आगे बढ़ाने के लिए विराट कोहली, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और पाटीदार की बल्लेबाजी पर निर्भर करेगी। पिछले सीजन में 741 रन बनाने वाले कोहली अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। 

ईडन गार्डन्स पर होती है रनों की बौछार :

ईडन गार्डन्स खेल जगत में अपने उच्च स्कोरिंग मुकाबलों के लिए जाना जाता है। इस मैदान में पिछले सीजन में 200 रन के आंकड़े को पार करने वाले आठ स्कोर देखने को मिले। यह पिच बल्लेबाजों के लिए बेहत अनुकूल होती है, हालांकि मैच आगे बढ़ने के साथ ही स्पिनर को पिच से फायदे मिलने की उम्मीद है। 

पहले मैच में बारिश बनेगी बाधा :

आईपीएल के 18वें सत्र का पहला मुकाबला बारिश में धुल सकता है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को 90 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। शाम के वक्त 77 प्रतिशत आर्द्रता रहेगी जबकि हवाएं 22 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी। ऐसे में दर्शकों के अरमानों पर पानी फिर सकता है। 

हेजलवुड और भुवनेश्वर संभालेंगे गेंदबाजी की कमान :

आरसीबी के ऑलराउंडरों में शुमार क्रुणाल पंड्या, जैकब बेथेल और टिम डेविड अपने दोनों विभागों में बेहतर प्रदर्शनों के लिए जाने जाते है। इसके अलावा जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल करने से आरसीबी की तेज गेंदबाजी की धार और भी पैनी हो गयी है, जो आईपीएल की शुरुआती मैच में केकेआर की विस्फोटक बल्लेबाजी लाइनअप पर अंकुश लगाने का भरसक प्रयास करेंगे।

मैच से पहले होगा उद्घाटन समारोह :

उद्घाटन मुकाबले से पहले भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। बंगाल क्रिकेट संघ के अनुसार मशहूर बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल और करण औजला अपनी आवाज से समां बांध सकते हैं। इसके अलावा फिल्म अभिनेत्री दिशा पटानी भी अफनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती दिख सकती हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो-2025 : आरआईसी में होगा प्रदेश का सबसे बड़ा रियल एस्टेट एक्सपो, 45 से अधिक रियल एस्टेट कारोबारी लेंगे हिस्सा; 400 से अधिक प्रॉपर्टी होंगी डिस्प्ले क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो-2025 : आरआईसी में होगा प्रदेश का सबसे बड़ा रियल एस्टेट एक्सपो, 45 से अधिक रियल एस्टेट कारोबारी लेंगे हिस्सा; 400 से अधिक प्रॉपर्टी होंगी डिस्प्ले
क्रेडाई राजस्थान (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की ओर से 17 से 20 अप्रैल तक राजस्थान इंटरनेशनल...
भाजपा नेता योगेश रोहिला ने पत्नी सहित 3 बच्चों को मारी गोली, तीनों मासूमों की मौत 
प्रदेश भाजपा का होली मिलन समारोह : मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हुए शामिल, भजनलाल ने कार्यकर्ताओं पर बरसाए फूल
जोधपुर शहर के समस्त फिल्टर हाउस से सभी क्षेत्रों में  25 मार्च को बन्द रहेगी जलापूर्ति
मेक इन इंडिया बना केवल प्रचार का माध्यम, एक दशक पहले सत्ता में आने के लिए मोदी ने किए थे लुभावने वादे : खड़गे
भजनलाल शर्मा ने की घोषणा : राजस्थान में खुलेंगे 50 नए प्राथमिक विद्यालय, शिक्षा विभाग ने जिलों से मांगे प्रस्ताव 
मारवाड़ी समाज भामाशाह के रूप में कर रहा समाज सेवा, मदन दिलावर ने की योगदान की सराहना