फीफा क्लब वर्ल्ड कप : चेल्सी नॉकआउट दौर में, ऑकलैंड सिटी ने रचा इतिहास
बेनफिका ने टॉप किया
फीफा क्लब वर्ल्ड कप में चेल्सी, बेनफिका और फ्लामेंगो ने अपने मुकाबले जीत नॉकआउट में जगह बनाई।
फिलाडेल्फिया। फीफा क्लब वर्ल्ड कप में चेल्सी, बेनफिका और फ्लामेंगो ने अपने मुकाबले जीत नॉकआउट में जगह बनाई, जबकि बायर्न म्यूनिख को झटका लगा और अर्जेंटीना के दिग्गज बोका जूनियर्स को ऑकलैंड सिटी के खिलाफ ड्रॉ के चलते बाहर होना पड़ा।
चेल्सी ने फिलाडेल्फिया के गर्म मौसम में ईएस ट्यूनिस के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की। टोसिन अदरबायोयो ने पहले हाफ के अंत में शानदार हेडर से गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। कुछ ही मिनट बाद लियम डेलैप ने बढ़त को 2-0 पर पहुंचा दिया। इंजरी टाइम में टायरिक जॉर्ज ने तीसरा गोल कर चेल्सी की जीत पर मुहर लगाई।
फ्लामेंगो ने एलएएफसी के खिलाफ ड्रॉ खेल टॉप किया ग्रुप : ओरलैंडो में फ्लामेंगो को 87वें मिनट में जोर्जिन्हो के गोल की बदौलत एलएएफसी के खिलाफ 1-1 की बराबरी हासिल हुई।
बेनफिका ने टॉप किया : बेनफिका ने बायर्न म्यूनिख को 1-0 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। बेनफिका के एंड्रियास शेल्डेरप ने 13वें मिनट में फ्रेडरिक और्सनेस की क्रॉस पर गोल किया। बायर्न को जोशुआ किमिच के एक गोल को आॅफसाइड के चलते खारिज कर दिया गया। हार के साथ बायर्न दूसरे स्थान पर रही।
ऑकलैंड ने बोका जूनियर्स को रोका : न्यूजीलैंड की शौकिया टीम ऑकलैंड सिटी ने बोका जूनियर्स को 1-1 की बराबरी पर रोककर न सिर्फ उन्हें टूनार्मेंट से बाहर कर दिया, बल्कि क्लब वर्ल्ड कप में अपना पहला प्वाइंट भी अर्जित किया। बोका को 26वें मिनट में गोलकीपर गैरो के आत्मघाती गोल से बढ़त मिली, लेकिन 52वें मिनट में क्रिश्चियन ग्रे ने कॉर्नर से हैडर लगाकर बराबरी कर दी।

Comment List