केन्द्रीय आवासीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर शुरू, श्रीराम सिंह ने कहा- अब तो सुविधाओं का अंबार है, मेहनत करोगे तो परिणाम आएगा
गर्मी के कारण खिलाड़ियों को होटलों में ठहराया
पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पूर्व ओलंपियन श्रीराम सिंह ने कहा कि हमने वो दौर देखा, जब कोई सुविधाएं नहीं थीं।
जयपुर। पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पूर्व ओलंपियन श्रीराम सिंह ने कहा कि हमने वो दौर देखा, जब कोई सुविधाएं नहीं थीं। आज तो खिलाड़ियों के लिए खेल सुविधाओं का अम्बार लगा है। जरूरत कड़ी मेहनत की है। परिणाम स्वत: ही सामने आ जाएगा।
राजस्थान खेल परिषद के केन्द्रीय प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए श्रीराम सिंह ने खिलाड़ियों को यह भी सलाह दी कि शिविर के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा उन्हें जो सिखाया जाता है, उसे डायरी में नोट करें और शिविर के बाद अपने ट्रेनिंग के दौरान उस पर अमल करें। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता अर्जुन अवार्डी और क्रीडा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपल सैनी ने की। क्रीडा भारती के राष्ट्रीय सहमंत्री रामानन्द जी और प्रान्त मंत्री राजस्थान मेघ सिंह विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे। परिषद सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया और मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने अतिथियों का स्वागत किया।
गर्मी के कारण खिलाड़ियों को होटलों में ठहराया :
राजस्थान खेल परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए शिविर में भाग लेने वाले खिलाडियों को होटलों में ठहराया गया है। उन्होंने बताया कि 160 बालक और 135 बालिकाओं सहित 295 खिलाड़ी शिविर में शामिल होंगे, जिन्हें परिषद के वरिष्ठ प्रशिक्षकों द्वारा उच्चस्तरीय ट्रेनिंग दी जाएगी।
जयपुर शिविर में 15 खेल :
जयपुर के शिविर में 15 खेलों को शामिल किया गया है। इस शिविर में फुटबाल, क्रिकेट, जिम्नास्टिक, जूडो, हॉकी, कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन, खो-खो, साईक्लिंग, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, वुशू और तैराकी शामिल हैं। शिविर के निदेशक सबल प्रताप सिंह और सहायक निदेशक मनीष वर्मा हैं।

Comment List