आईपीएल-2025 : सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला, चेपॉक पर सनराइजर्स के खिलाफ भारी रहा है सीएसके का पलड़ा
इशान और नितीश की फॉर्म चिन्ता का कारण
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला होने वाला है।
चेन्नई। आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला होने वाला है। सनराइजर्स की टीम ने आज तक सीएसके के घरेलू मैदान चेपॉक पर कोई मैच नहीं जीता है। सिर्फ यही नहीं, सीएसके के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी काफी खराब रहा है। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं, जहां 15 जीत सीएसके की झोली में गिरी हैं और सिर्फ छह परिणाम सनराइजर्स की तरफ गए हैं। हालांकि यह सीजन ऐसा रहा है, जहां रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने 17 सालों के बाद चेन्नई को उनके घर पर हराया, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 15 सालों के बाद चेन्नई को उनके घर पर मात दी। क्या सनराइजर्स की टीम भी ऐसा कारनामा कर पाएगी?
पावरप्ले में 65 से ज्यादा रन बने तो सनराइजर्स का पलड़ा भारी रहेगा :
सनराइजर्स हैदराबाद की कामयाबी का राज उनके पॉवरप्ले में धमाकेदार प्रदर्शन में छुपा है। आईपीएल 2024 से अब तक का आंकड़ा साफ बताता है कि जब भी टीम ने बल्लेबाजी पॉवरप्ले में 65 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, उन्होंने हर बार जीत दर्ज की है। ऐसे सभी 9 मुकाबलों में उनकी जीत हुई है। लेकिन जैसे ही टीम इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई, उनका खेल ढहता नजर आया। 65 रन से कम बनाने पर उन्हें 15 में से 13 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
इशान और नितीश की फॉर्म चिन्ता का कारण :
इस सीजन में इशान किशन और नीतीश रेड्डी की फॉर्म सनराइजर्स के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बनती जा रही है। किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले ही मुकाबले में 106 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। उसके बाद के सात मैचों में वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और सिर्फ 33 रन बनाए हैं। दूसरी ओर नीतीश का ग्राफ भी इस सीजन में लगातार नीचे गिरा है। 2024 में उन्होंने 143 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे, जबकि 2025 में उनका औसत गिरकर 19 और स्ट्राइक रेट 110 रह गया है। सबसे बड़ी गिरावट उनके स्पिन के खिलाफ प्रदर्शन में देखी गई है। पिछले सीजन में स्पिन के खिलाफ उनका औसत 52.3 और स्ट्राइक रेट 181 था, लेकिन इस बार वह औसत 18 और स्ट्राइक रेट 110 तक सिमट गया है, साथ ही हर एक सिक्सर लगाने में उन्हें लगभग 10 गेंदें लग रही हैं।

Comment List