दोहा डायमंड लीग : नीरज 90 मी. थ्रो करने के बावजूद दूसरे स्थान पर रहे, जूलियन बने विजेता

करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया 

दोहा डायमंड लीग : नीरज 90 मी. थ्रो करने के बावजूद दूसरे स्थान पर रहे, जूलियन बने विजेता

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन किया।

दोहा। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन किया और करियर में पहली बार 90 मीटर का थ्रो किया। इसके बावजूद नीरज डायमंड लीग का दोहा चरण नहीं जीत सके। उन्हें जर्मनी के जूलियन वेबर ने हराया जिन्होंने छठे प्रयास में  91.06 मीटर का थ्रो किया। नीरज 90.23 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहे। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 85.64 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

नीरज की अच्छी शुरूआत :

नीरज सबसे पहले थ्रो करने आए और उन्होंने पहले ही प्रयास में 88.44 मीटर का थ्रो किया। वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी एंडरसन पीटर्स ने पहले प्रयास में 85.64, जूलियन वेबर ने 83.82 और जूलियस येगो ने 68.81 मीटर का थ्रो किया। वहीं, भारत के एक एथलीट किशोर जेना ने पहले प्रयास में 68.07 मीटर के थ्रो के साथ शुरूआत की। 

दूसरा प्रयास फाउल करार :

Read More वर्ल्ड अंडर-15 स्कूली वॉलीबॉल चैंपियनशिप : भारत ने जीता कांस्य, ब्राजील को हराकर रचा इतिहास 

नीरज चोपड़ा की दूसरे प्रयास में लय गड़बड़ा गई और फाउल कर बैठे। वहीं, भारत के किशोर जेना ने दूसरे प्रयास में 78.60 मीटर का थ्रो किया। हालांकि, तीसरे प्रयास में नीरज ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़े और करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के साथ ही 90 मीटर का तिलिस्म तोड़ दिया।

Read More रघु सिन्हा आईटीएफ 400 टेनिस टूर्नामेंट का आगाज : कौशिक, नितेश, रंजू, दानवीर और अभिजीत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया :

Read More जॉन सीना का आखिरी मुकाबला बना ऐतिहासिक : रिटायरमेंट मुकाबले में करना पड़ा हार का सामना, फैंस रह गए हैरान

दोहा डायमंड लीग में हिस्सा ले रहे नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर का आंकड़ा पार कर लिया। नीरज ने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का थ्रो किया। यह पहली बार है जब नीरज ने अपने करियर में 90 मीटर का थ्रो किया है। नीरज ने जब टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था, वह उस वक्त भी 90 मीटर का थ्रो नहीं फेंक सके थे। नीरज ने हमेशा कहा था कि उन्हें भरोसा है कि वह एक दिन 90 मीटर का थ्रो करने में सफल रहेंगे। नीरज के करियर का यह सर्वश्रेष्ठ थ्रो भी है। इससे पहले नीरज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर था जो उन्होंने 2022 स्टॉकहोम डायमंड लीग में बनाया था। तीसरे प्रयास में जूलियन वेबर ने 89.06 मीटर का थ्रो किया। वहीं, किशोर जेना तीसरे प्रयास में फाउल कर बैठे। तीन प्रयास के बाद नीरज पहले स्थान पर बने रहे।  

अंतिम प्रयास में पिछड़े नीरज :

नीरज ने चौथे प्रयास में 80.56 मीटर का थ्रो किया, जबकि पांचवां प्रयास फाउल करार दिया गया। जर्मनी के जूलियन वेबर ने चौथे प्रयास में 88.05 मीटर का थ्रो किया, जबकि पांचवें प्रयास में 89.94 मीटर थ्रो फेंकने के बाद छठे और अंतिम प्रयास में 91.06 मीटर का थ्रो कर नीरज चोपड़ा को दूसरे स्थान पर खिसका दिया। नीरज अपने छठे प्रयास में 88.20 मीटर का थ्रो ही कर सके। जूलियन ने इसके साथ ही अपने करियर का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारत के किशोर जेना 78.60 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ आठवें स्थान पर रहे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश