राजस्थान खेल परिषद के केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर का समापन, डॉ. नीरज ने कहा- खेल सुविधाओं में सुधार होता रहना चाहिए
21 दिवसीय शिविर में 295 खिलाड़ी हुए शामिल
राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार पवन ने कहा कि मैं इस विभाग में रहूं या नहीं रहूं, लेकिन व्यवस्थाओं में सुधार होता रहना चाहिए।
जयपुर। राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार पवन ने कहा कि मैं इस विभाग में रहूं या नहीं रहूं, लेकिन व्यवस्थाओं में सुधार होता रहना चाहिए। सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर हॉल में राजस्थान खेल परिषद के 65वें केन्द्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर नीरज कुमार ने कहा कि शिविर के दौरान खिलाड़ियों को रहने की अच्छी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। पहली बार उन्हें अच्छे होटलों में ठहराया गया। यही नहीं भोजन व्यवस्था में भी सुधार हुआ। इसके अलावा प्रत्येक शुक्रवार को मनोरंजक खेल, फिल्म व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि ये सुधार की प्रक्रिया आगे भी जारी रहनी चाहिए।
परिषद अध्यक्ष ने प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि वे शिविर के दौरान सिखाई गई खेल की बारीकियों को आत्मसात करते हुए अपने खेल के स्तर को सुधारें। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान खट्टे- मीठे अनुभव जीवन को जीने की नई सीख देते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वित्तीय सलाहकार महावीर मीणा ने की, जबकि मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया विशिष्ठ अतिथि थे।
21 दिवसीय शिविर में 295 खिलाड़ी हुए शामिल :
21 दिन चले इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न खेलों के 295 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह के दौरान खिलाड़ियों के द्वारा वुशू, जिमनास्टिक, कुश्ती व जूडो खेल का प्रदर्शन किया गया।
यह रहे सर्वश्रेष्ठ एथलीट :
भारोत्तोलन- राजवीर और आरती, जिम्नास्टिक- नेत्रत्व शर्मा और सलोनी, हॉकी- आर्यन पुरोहित और चाहत, खो-खो- जयदीप सिंह और टीना, फुटबॉल- आयुष कुमार और अन्विका सिंह, जूडो- चेतन सिंह और लावण्या सिंह, साईक्लिंग- शिवरतन, कुश्ती- शुभम और कोमल, टेबल-टेनिस- नैतिकवीर यादव और अधिश्री, बैडमिंटन- केशव मित्तल और कृतिका सिंह, कबड्डी- जितेन्द्र और रीनू, वूशू- रूद्राक्ष अमेरिया और खुशी, क्रिकेट- सुमित सारन और वंदाना गहलोत।

Comment List