आईपीएल : 5 लगातार हार के बाद राजस्थान 8 विकेट से जीता, वैभव के तूफान में उड़ा गुजरात
राजस्थान की आक्रामक शुरुआत
राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हराया।
जयपुर। वैभव सूर्यवंशी (101) की धमाकेदार शतकीय पारी और यशस्वी जायसवाल (70) के साथ उसकी पहले विकेट के लिए बनाई गई 166 रन की साझेदारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हराया।
सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 47वें मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 209 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 15.5 में दो विकेट खोकर 212 रन बना मुकाबला अपने नाम कर लिया।
गुजरात एक स्थान खिसका :
इस जीत के साथ राजस्थान अंक तालिका में एक स्थान की छलांग लगाकर आठवें पायदान पर आ गई। उनके खाते में छह अंक हो गए और नेट रन रेट -0.349 का हो गया है। वहीं, गुजरात एक स्थान खिसक कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं, मुंबई को गुजरात की हार से तगड़ा फायदा हुआ है। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम अंक तालिका में बेहतर नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई। वहीं, आरसीबी 14 अंकों के साथ शीर्ष पर है।
ओपनर्स ने 166 की साझेदारी बनाई :
सलामी बल्लेबाज यश्स्वी जायसवाल (70)और 14 वर्षीय नई सनसनी वैभव सूर्यवंशी (101) के मध्य पहले विकेट के लिए बनाई गई 166 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 47 वें मैच में गुजरात टाइटंस को 7 विकेट से हरा इस सीजन में पांच लगातार हार के बाद जीत दर्ज की।
राजस्थान की आक्रामक शुरुआत :
राजस्थान के लिए बाएं हाथ के यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने पारी का आगाज किया। इन दोनों ने गुजरात के सभी गेंदबाजों की पिटाई लगाई।
7.4 ओवर में बनाए 100 रन :
इसी फलस्वरूप राजस्थान ने पॉवरप्ले में बिना किसी नुकसान के 87 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने राजस्थान के पहले 50 रन मात्र 3.5 ओवर में व 100 रन 7.4 ओवर में पूरे किए।

Comment List