आईपीएल 2025 : पंजाब ने सीएसके को 18 रन से हराया, प्रियांश के शतक से चेन्नई ढेर
कॉनवे-दुबे ने जोड़े 89 रन
पंजाब किंग्स ने पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
मुल्लांपुर। खब्बू सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (103) के आतिशी शतक की बदौलत पंजाब किंग्स ने पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत से पंजाब 4 मैचों से 3 जीत से 6 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई। जबकि चेन्नई ने हार का चौका लगाते हुए पांच मैचों में एक जीत से 2 अंकों के साथ अंकतालिका में नौंवे स्थान पर बरकरार है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन ही बना सकी।
रचिन हुए स्टम्प :
कीवी बल्लेबाज रचिन रविन्द्र और डेवोन कॉनवे ने चेन्नई को अच्छी शुरुआत दी। इन दोनों ने पहले विकेट लिए 61 रन जोड़े। मैक्सवेल ने रचिन को स्टंप करा इस जोड़ी को जुदा किया। अगले ही ओवर में फर्ग्युसन ने कप्तान रुतुराज गायकवाड (1) को शशांक के हाथों कैच कराया।
कॉनवे-दुबे ने जोड़े 89 रन :
कॉनवे और शिवम दुबे ने तीसरे विकेट के लिए 8.3 ओवर में 89 रन की साझेदारी बना चेन्नई की मैच में वापसी की। फर्ग्युसन ने दुबे (42) को बोल्ड कर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद कॉनवे 49 गेंदों पर 6 चौको और 2 छक्को की मदद से 69 रन बना रिटायर्ड आउट हुए। धोनी (27)भी यश ठाकुर का शिकार बना पवेलियन लौटे।

Comment List