आईपीएल 2025 : आरसीबी की घर में पहली जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से दी शिकस्त
आरसीबी 12 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई
रॉयल चैलेजर्स (आरसीबी) ने आईपीएल-2025 के 42 वें मुकाबले में पहले संस्करण की विजेता राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हरा अपनी छठी जीत दर्ज की।
बेंगलुरु। विराट कोहली (70) और देवदत्त पडिक्कल (50) की शानदार अर्द्धशतकीय परियों के बाद जोश हैजलवुड (33 पर 4) की शानदार गेंदबजी की बदौलत रॉयल चैलेजर्स (आरसीबी) ने आईपीएल-2025 के 42 वें मुकाबले में पहले संस्करण की विजेता राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हरा अपनी छठी जीत दर्ज की। घरेलु च्न्निास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की इस सीज में यह पहली जीत है। इस जीत से आरसीबी 12 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई।
वही राजस्थान रॉयल्स की 9 मैचों में यह सातवीं हार रही। रॉयल्स 4 अंकों के साथ तालिक में आठवें स्थान पर बरकरार है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स पारी 20 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन ही बना सकी।
206 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 4.2 ओवर में 52 रनों की भागेदारी निभाई। भुवनेश्वर कुमार ने वैभव को बोल्ड कर आरसबी को पहली सफलता दिलाई। वैभव ने 12 गेंदों पर 2 छक्को की मदद से 16 रन बनाए। पावरप्ले के अंतिम ओवर में हैजलवुड ने यशस्वी जायसवाल को शेफर्ड के हाथों लपकवा आरसीबी को बड़ी विकेट दिलाई। जायसवाल ने मात्र 19 गेंदों में 7 चौको और 3 छक्को की मदद से 49 रन का योगदान दिया। दसवें ओवर में क्रुणाल पांड्या ने कप्तान रियान पराग (22) को व नीतीश राणा (28) को आउट कर राजस्थान ाक स्कोर 4 विकेट पर 134 रन कर दिया। धु्रव जुरेल और शिमरान हेत्मायर ने आक्रामक बल्लेबाजी की। दोनों स्कोर को 162 रन तक ले गए।

Comment List