आईपीएल : कोलकाता ने दिल्ली को 14 रन से हराया, केकेआर की चौथी जीत
दिल्ली की शुरुआत खराब रही
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल के 48 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से पराजित किया।
नई दिल्ली। सुनील नरेन (27 रन, 29 पर 3 विकेट) के ऑलराउण्ड प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल के 48 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से पराजित किया।
केकेआर की यह चौथी जीत है। वह 10 मैचों में 4 जीत के साथ 9 अंकों के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर काबिज है। जबकि दिल्ली 10 मैचों में छह जीत व 4 हार के साथ चौथे स्थान पर ही बरकरार है। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन ही बना सकी।
दिल्ली की शुरुआत खराब रही :
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। अनुकुल रॉय ने पारी की दूसरी ही गेंद पर अभिषेक पोरेल (4) को रसेल के हाथों लपकवाया। फॉफ डु प्लेसिस और करुण नायर ने पारी को जमाने का प्रयास किया। पांचवें ओवर में वैभव अरोड़ा ने करुण नायर (15) को पगबाधा आउट कर कोलकाता को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद सुनील नरेन ने केएल राहुल (7) को रनआउट कर बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद फॉफ डु प्लेसिस और कप्तान अक्षर पटेल ने संभल कर खेलते हुए दिल्ली का स्कोर 136 रनों के पार पहुंचाया।
पारी के 14 वें ओवर में सुनील नरेन ने दो विकेट ले दिल्ली की हालत पतली कर दी। सुनील नरेन ने पहले कप्तान अक्षर पटेल (43) को हर्षित राणा के हाथों लपकवाया और फिर ट्रिस्टन स्टब्स (1) को बोल्ड कर दिल्ली की परेशानियां बढ़ा दी। अक्षर ने मात्र 23 गेंदों पर 4 चौको और 3 छक्को की मदद से सर्वाधिक 43 रन बनाए। इसके बाद उसने अपने अगले ही ओवर में फॉफ डु प्लेसिस (62) को रिंकू सिंह के हाथों लपकवा दिल्ली को छठा झटका दिया। पारी के 18 वें ओवर में वरुण ने आशुतोष (7) और स्टॉर्क (0) को लगातार दो गेंदों में आउट कर दिल्ली का स्कोर 8 विकेट पर 160 रन कर दिया।
रसेल ने एक ओर से आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे विप्राज निगम को बोल्ड कर दिया। निगम ने 19 गेंदों में 5 चौको और दो छक्को की मदद से 38 रन बनाए। इस प्रकार दिल्ली 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन ही बना सकी। केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने 3 व वरुण ने दो विकेट लिए।

Comment List