आईपीएल : लखनऊ ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से शिकस्त दी
रूर्के ने दो विकेट ले पासा पलटा
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के 64 वें मैच में गुजरात टाइटंस को 33 रनों से शिकस्त दी।
अहमदाबाद। मिचेल मार्श (117) के शतक और निकोलस पूरण (अवि. 56) के साथ दूसरे विकेट के लिए बनाई गई शतकीय साझेदारी के बाद विलियम ओ रूर्के (27 पर 3) और आयुष बदोनी (4 पर 2) की घातक गेंदबाजी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के 64 वें मैच में गुजरात टाइटंस को 33 रनों से शिकस्त दी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 235 रन बनाए। जवाब में गुजरात 20 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन ही बना सकी।
सुदर्शन-गिल ने दी तेज शुरुआत :
236 रनों के विशाल विजयी लक्ष्य को लेकर उतरी गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत की। पांचवे ओवर में ओ रूर्के ने साई सुदर्शन (21) को मार्करम के हाथों लपकवा लखनऊ को पहली सफलता दिलाई। गिल और जोस बटलर ने रनों की गति को बरकरार रखा। आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर आवेश खान ने गिल को अब्दुल समद के हाथों लपकवा लखनऊ को दूसरी सफलता दिलाई। गिल ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौको मदद से 35 रन बनाए। इसके बाद आकाश सिंह ने आतिशी बल्लेबाजी कर रहे जोस बटलर को बोल्ड कर लखनऊ को बड़ी सफलता दिलाई। बटलर ने 18 गेंदों पर 3 चौको और दो छक्को की मदद से 33 रन बनाए।
रूर्के ने दो विकेट ले पासा पलटा :
शाहरुख खान (55) और रदरफोर्ड (38) ने चौथे विकेट के लिए 40 गेंदों में 86 रन की साझेदारी निभा गुजरात को जीत की ओर अग्रसर किया। लेकिन 17 वें ओवर में ओ रूर्के ने रदरफोर्ड (38) और राहुल तेवतिया (2) को पवेलियन लौटा लखनऊ की मैच में वापसी कराई।

Comment List