जयपुर ओपन फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में दिखे कई रोचक मुकाबले, शतरंज की बिसात पर नन्हें शातिरों की बुजुर्गों को चुनौती

4 वर्ष से लेकर 84 वर्ष तक के खिलाड़ी भाग ले रहे 

जयपुर ओपन फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में दिखे कई रोचक मुकाबले, शतरंज की बिसात पर नन्हें शातिरों की बुजुर्गों को चुनौती

दूसरी जयपुर ओपन फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में कई अद्भुत नजारे देखने को मिल रहे हैं।

जयपुर। दूसरी जयपुर ओपन फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में कई अद्भुत नजारे देखने को मिल रहे हैं। प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे नन्हें-नन्हें खिलाड़ी अपने से कई गुना उम्रदराज दिग्गज खिलाड़ियों को टक्कर दे रहे हैं। इस प्रतियोगिता में 4 वर्ष से लेकर 84 वर्ष तक के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खास बात यह है कि इनमें शामिल कई युवा खिलाड़ी बड़े आत्मविश्वास के साथ बुजुर्ग खिलाड़ियों को चुनौती दे रहे हैं। गुजरात के 77 वर्षीय नारायण एसआर के सामने जब आठ साल के राघव अमर चौधरी मोहरें लेकर बैठे तो वहां मौजूद दर्शकों की निगाहें इस दिलचस्प मुकाबले पर टिक गईं। वहीं 60 साल के अनुभवी महेन्द्र लखियानी के सामने जब 13 साल का अगम सुराणा अपनी चालें चल रहा था, तो नजारा देखने लायक था। एक अन्य रोचक मुकाबला नौ वर्षीय रिधान अग्रवाल और उससे उम्र में कहीं बड़े आदित्य जैसलमेरिया के बीच हुआ। रिधान सूझबूझ और चतुराई के साथ अपने प्रतिद्वंद्वी को हर कदम पर टक्कर देते दिखे। ऐसा ही नजारा कई टेबलों पर नजर आया। 

क्या कहते हैं आयोजक :

प्रतियोगिता आयोजक डॉ. जयेन्द्र चतुर्वेदी के अनुसार शतरंज ही एक ऐसा खेल है, जहां बच्चे और बुजुर्ग एक साथ खेलते नजर आएंगे। ये सिर्फ खेल नहीं बल्कि पीढ़ियों के बीच खेल के ज्ञान और अनुभव के आदान-प्रदान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जब किसी चाल पर विवाद होता है तो उम्र के फासले के बावजूद इनके बीच रोचक बहस भी देखने लायक होती है। 

रेलवे के राहुल और महाराष्ट्र के श्रयन मजूमदार को संयुक्त बढ़त :

Read More मेसी का 14 साल बाद भारत दौरा : निजी जेट से पहुंचे कोलकाता, शहर में जश्न का माहौल

प्रतियोगिता में रेलवे के इंटर नेशनल मास्टर राहुल संगमा और महाराष्ट्र के श्रयन मजूमदार ने पांचवें चक्र के बाद 5-5 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बना ली है। वहीं राजस्थान के मानव कुमार ने शीर्ष वरीयता के खिलाड़ी राजस्थान के ही अरुण कटारिया को ड्रॉ पर मजबूर कर उनकी खिताबी उम्मीदों को झटका दे दिया। राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता अरुण कटारिया 4.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। उनके साथ अन्य खिलाड़ियों में दिल्ली के जी.बी.जोशी, यूपी के गोपाल महेश्वरी, बिहार के कुमार गौरव, हरियाणा के निमय अग्रवाल, गुजरात के तन्ना कृष्ण अल्पेशभाई, और बिहार के वाय.पी. श्रीवास्तव भी दूसरे स्थान पर हैं। 

Read More अंडर-19 एशिया कप : बांग्लादेश ने नेपाल को 7 विकेट से किया पराजित, अबरार ने खेली 70 रनों की नाबाद पारी

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश