नागालैंड से ड्रॉ खेल राजस्थान पांच दशक बाद संतोष ट्रॉफी के अंतिम आठ में पहुंचा, ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहे
80 मिनट तक राजस्थान ने कायम रखी बढ़त
राजस्थान फुटबॉल टीम 50 साल बाद संतोष ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में पहुंची। अंतिम ग्रुप मुकाबले में नागालैंड से 2-2 ड्रॉ खेलकर 7 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। कप्तान मुकेश और अमित ने गोल किए। टीम इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दूसरी बार अंतिम आठ में पहुंची।
जयपुर। राजस्थान की फुटबॉल टीम 50 साल से ज्यादा लम्बे अन्तराल के बाद संतोष ट्रॉफी सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। गुवाहाटी में संतोष ट्रॉफी के फाइनल राउण्ड के अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में राजस्थान ने नागालैंड के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला और 7 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। राजस्थान टीम इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दूसरी बार अंतिम आठ में पहुंची है।
70 के दशक में पहुंचे थे क्वार्टर फाइनल में :
मगन सिंह राजवी, मेहताब अली, लालचन्द अग्रवाल और नसीरुद्दीन जैसे पुराने फुटबालरों को यह तो याद है कि 70 के दशक की शुरुआत में हम क्वार्टर फाइनल खेले। नसीरुद्दीन का कहना है कि वो 1974 का साल था और जालंधर में हम अंतिम आठ में पहुंचे। उस टीम में मेहताब अली, मगन सिंह, गोलकीपर नासिर खान, नसीरुद्दीन और मेघ सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल थे।
80 मिनट तक राजस्थान ने कायम रखी बढ़त :
खेल के 17वें मिनट में अमित ने शानदार गोल कर राजस्थान को बढ़त दिलाई लेकिन नागालैंड ने 38वें मिनट में स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। दूसरे हाफ में 65वें मिनट में राजस्थान को पेनल्टी मिली और कप्तान मुकेश ने शानदार गोल कर एक बार फिर राजस्थान को 2-1 से बढ़त दिला दी। राजस्थान ने 80वें मिनट तक अपनी बढ़त को बनाए रखा लेकिन नागालैंड ने पेनल्टी पर गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।
ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहे :
राजस्थान टीम अपने ग्रुप में दो जीत, एक ड्रॉ और दो हार के साथ 7 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। बंगाल 11 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर और तमिलनाडु 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। राजस्थान फुटबाल संघ के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह जसोल, महिला विंग की चेयरपर्सन रोशनी टाक और सचिव दिलीप सिंह ने ऐतिहासिक उपलब्धि पर टीम को बधाई दी।

Comment List