खेल जगत को मिलेगी नई खेल और युवा नीति, आईपीएल, आई लीग और खेलो राजस्थान स्टेट गेम्स का होगा आयोजन
खिलाड़ियों को नये साल के पहले दिन से ही खेलने के लिए शुल्क चुकाना होगा
प्रदेश की नई खेल और युवा नीतियां संभवत: जल्दी ही लागू कर दी जाएंगी।
जयपुर। प्रदेश के खेल जगत को नये साल में जहां नई खेल नीति और युवा नीति की सौगात मिलेगी, वहीं जयपुर में आईपीएल और फुटबाल की आई लीग के मैचों के आयोजन के साथ कई खेलों की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन भी राजस्थान में किया जाएगा। खेल परिषद द्वारा पे एण्ड प्ले स्कीम को फिर से लागू किए जाने से खिलाड़ियों को नये साल के पहले दिन से ही खेलने के लिए शुल्क चुकाना होगा।
प्रदेश की नई खेल और युवा नीतियां संभवत: जल्दी ही लागू कर दी जाएंगी। खेल और युवा नीतियों का मसौदा तैयार कर लिया गया। इन्हें पिछले माह खिलाड़ियों, खेल संघों, युवाओं और आमजन के विचार जानने के लिए जारी किया गया। उम्मीद की जा रही है कि आमजन से मिले उपयुक्त सुझावों को समाहित करते हुए खेल और युवा नीतियों के ड्रॉफ्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा और उसके बाद इसे केबिनेट में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। राजस्थान में नई खेल नीति 11 साल बाद लाई जा रही है। इससे पहले 2013 में खेल नीति लागू की गई थी।
साल के पहले दिन ही खिलाड़ियों को झटका :
राजस्थान खेल परिषद एक जनवरी से पे एण्ड प्ले स्कीम को फिर से लागू कर रही है। इससे सवाई मानसिंह स्टेडियम सहित प्रदेशभर में राजस्थान खेल परिषद के स्टेडियमों में खेलने के लिए खिलाड़ियों को शुल्क चुकाना होगा। राजस्थान ने 2016 में लागू की गई पे एण्ड प्ले स्कीम को मई 2022 में पूर्व सरकार ने खत्म कर दिया था। परिषद ने खेलों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटकर न्यूनतम 200 से अधिकतम 1500 रुपए शुल्क निर्धारित किया है। इसके साथ ही स्टेडियम में वॉकिंग ट्रेक पर घूमने आने वालों को भी 300 रुपए सालाना की जगह 3600 रुपए सालाना शुल्क देना होगा।
पहली बार जयपुर में होंगे आई लीग के मैच :
भारतीय फुटबाल महासंघ की प्रतिष्ठित आई लीग के मुकाबले पहली बार जयपुर में होंगे। देश और दुनिया के बड़े फुटबाल सितारे विद्याधर नगर स्टेडियम में बने नये फुटबाल ग्राउण्ड पर खेलते नजर आएंगे। दिवाली पर लगी आग से क्षतिग्रस्त हुई ग्राउण्ड की सिंथेटिक सतह को फिर से दुरुस्त कर दिया गया है। राजस्थान यूनाइटेड फुटबाल क्लब अपने होम मैच इस ग्राउण्ड पर 9 जनवरी से खेलेगा। आई लीग के कुल 11 मैच जयपुर में खेले जाएंगे।
खेलो राजस्थान यूथ गेम्स का होगा आयोजन :
राज्य सरकार ने बजट में खेलो इंडिया गेम्स की तर्ज पर खेलो राजस्थान स्टेट गेम्स के आयोजन की घोषणा की है। स्टेट गेम्स के आयोजन की रूपरेखा खेल परिषद द्वारा तैयार की जा रही है। परिषद ने फिलहाल इन खेलों के आयोजन के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि खेलों का आयोजन जयपुर में आईपीएल मुकाबलों के बाद किया जा सकता है।
खेल परिषद की मेजबानी में होगा आईपीएल का आयोजन :
जयपुर में आईपीएल के मैचों का आयोजन इस बार भी संभवत: राजस्थान खेल परिषद की मेजबानी में ही होगा। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में बनी एडहॉक कमेटी के गठन को नौ माह पूरे हो गए हैं, और अब इसका कार्यकाल फिर से तीन माह के लिए बढ़ा दिया गया है। आरसीए के नये चुनाव की फिलहाल कोई उम्मीद नजर नहीं आती। ऐसे में आईपीएल मैचों का आयोजन खेल परिषद के अधिकारी ही कराएंगे।
Comment List