खेल प्रशिक्षकों की भर्ती अब कर्मचारी चयन बोर्ड करेगा, पहली बार लिखित परीक्षा भी देनी पड़ेगी
नए सिरे से करने होंगे आवेदन
राजस्थान में प्रशिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया अब जल्दी ही शुरू होगी।
जयपुर। राजस्थान में प्रशिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया अब जल्दी ही शुरू होगी, लेकिन इस बार भर्ती की प्रक्रिया कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा की जाएगी। पहली बार प्रशिक्षकों को लिखित परीक्षा भी देनी होगी। वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद राजस्थान खेल परिषद ने प्रशिक्षक ग्रेड-3 के 140 पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड को पत्र लिखा है। माना जा रहा है कि नये प्रशिक्षकों को नियुक्ति नये गठित हो रहे खेल निदेशालय में दी जाएगी।
भर्ती से पहले बनेगा निदेशालय :
सूत्रों के अनुसार प्रशिक्षकों को नियुक्ति खेल निदेशालय में दी जाएगी। राज्य सरकार ने बजट में खेल निदेशालय गठित करने की घोषणा की थी। इसकी प्रक्रिया भी लगभग फाइनल हो चुकी है। सूत्रों ने बताया कि खेल निदेशालय का खाका खेल विभाग की ओर से तैयार कर लिया गया है। इसकी खुश खबर जल्दी ही खेलमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ खिलाड़ियों को दे सकते हैं।
परीक्षा के लिए बनाया सिलेबस :
सूत्रों के अनुसार प्रशिक्षकों के पहले लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इसके लिए खेल परिषद ने सिलेबस तैयार किया है। प्रशिक्षकों को सौ-सौ नम्बर के दो पेपर क्लीयर करने होंगे। पहले पेपल में सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे, वहीं दूसरे पेपर में संबंधित खेल के बारे में प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा के बाद मेरिट तैयार होगी और फिर राजस्थान खेल परिषद द्वारा स्किल टेस्ट लिया जाएगा। इसके लिए भी बाहर से पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को बुलाया जाएगा।
नए सिरे से करने होंगे आवेदन :
प्रदेश में प्रशिक्षकों की भर्ती दो बार राजनीतिक कारणों से बाधित हुई है। 2018 में भाजपा सरकार ने खेल अधिकारियों के 15 और कोच ग्रेड-3 के 24 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए, जिन्हें सरकार बदलने के बाद रद्द कर दिया गया। 2023 में कांग्रेस सरकार ने कोच ग्रेड-3 के 128 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए। ये आवेदन परिषद के पास हैं लेकिन अब निदेशालय बनने और भर्ती प्रक्रिया बदलने से नये सिरे से आवेदन करने होंगे।

Comment List