डब्ल्यूपीएल : आज से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग का रोमांच, पांच फ्रेंचाइजी टीमें एक माह में खेलेंगी कुल 20 मुकाबले
सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच खेलेंगी
आगामी टूनार्मेंट में कुल पांच टीमें भाग लेंगी।
नई दिल्ली। आगामी टूनार्मेंट में कुल पांच टीमें भाग लेंगी। सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच खेलेंगी। इस तरह एक टीम कुल आठ मुकाबले खेलेगी। 14 फरवरी से 11 मार्च तक लीग स्टेज के 20 मुकाबले खेले जाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि इस बार किसी भी दिन डबल हेडर नहीं होगा यानी एक भी दिन दो मैच नहीं खेले जाएंगे।
5 टीमें एक माह में खेलेगी 22 मुकाबले :
महिला प्रीमियर लीग 2025 की शुरूआत में अब 24 घंटे से भी कम समय शेष है। शुक्रवार को इस टूनार्मेंट के तीसरे संस्करण का आगाज होगा, जिसमें पांच टीमें खिताब के लिए जंग लड़ेंगी। एक महीने तक चलने वाले इस टूनार्मेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान खेल, प्रतिभा और प्रतिस्पर्धा का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। आगामी टूनार्मेंट में कुल पांच टीमें भाग लेंगी। सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच खेलेंगी। इस तरह एक टीम कुल आठ मुकाबले खेलेगी। 14 फरवरी से 11 मार्च तक लीग स्टेज के 20 मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार किसी भी दिन डबल हेडर नहीं होगा यानी एक भी दिन में दो मैच नहीं खेले जाएंगे।
गुजरात-बेंगलुरु के बीच होगा उद्घाटन मैच :
महिला प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जाएंट्स के बीच मुकाबले से होगा। यह मुकाबला वडोदरा में कोतांबी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन करेगा।
Comment List