मोदी ने किया 24 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण : 9000 एचपी का पहला लोकोमोटिव इंजन देश को किया समर्पित, लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर 

लोकोमोटिव इंजन 4600 टन कार्गो का वहन करने में सक्षम

मोदी ने किया 24 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण : 9000 एचपी का पहला लोकोमोटिव इंजन देश को किया समर्पित, लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर 

मोदी वडोदरा में सुबह रोड़ शो करने के बाद दाहोद पहुंचे, जहां उन्होंने रेल मंत्रालय की ओर से 21,405 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित लोको मैन्युफैक्चरिंग शॉप–रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का लोकार्पण किया

दाहोद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुजरात में दाहोद के खरोड में आयोजित कार्यक्रम में रेलवे सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के 24 हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मोदी वडोदरा में सुबह रोड़ शो करने के बाद दाहोद पहुंचे, जहां उन्होंने रेल मंत्रालय की ओर से 21,405 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित लोको मैन्युफैक्चरिंग शॉप–रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का लोकार्पण, आणंद-गोधरा, मेहसाणा-पालनपुर और राजकोट-हड़मतिया रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य, साबरमती-बोटाद 107 किलोमीटर रेल लाइन के विद्युतीकरण और कलोल-कड़ी-कटोसण रेल लाइन के गेज परिवर्तन के कुल 2287 करोड़ रुपए के कार्यों सहित रेलवे के कुल 23,692 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण किया और दाहोद में 9000 एचपी का पहला लोकोमोटिव इंजन देश को समर्पित किया। दाहोद में ‘मेक इन इंडिया’ दृष्टिकोण के साथ 21 हजार करोड़ रुपए से अधिक के खर्च से रेलवे प्रोडक्शन यूनिट तैयार की गई है।

दाहोद में निर्मित रेलवे प्रोडक्शन यूनिट से करीब 10 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। दाहोद में बना लोकोमोटिव इंजन 4600 टन कार्गो का वहन करने में सक्षम होगा। अगले 10 वर्षों में करीब 1200 इंजन तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

प्रधानमंत्री ने महिसागर और दाहोद जिले के निवासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 181 करोड़ रुपए की लागत वाली 4 समूह सुधार जलापूर्ति योजनाओं का लोकार्पण किया। इन समूह जलापूर्ति योजनाओं के कार्यरत होने से महिसागर और दाहोद जिले के 193 गांवों और एक शहर की 4.62 लाख आबादी को 100 एल.पी.सी.डी. (लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन) शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

मोदी ने गुजरात जलापूर्ति बोर्ड द्वारा 49 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से निर्मित नामनार समूह सुधार जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया। इस योजना के तहत महिसागर जिले की बालासिनोर तहसील के 37 गांवों, वीरपुर और लुणावाड़ा तहसील के एक-एक गांव सहित कुल 39 गांवों की 1.01 लाख आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसी प्रकार 70 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित खेरोली समूह सुधार जलापूर्ति योजना के अंतर्गत महिसागर जिले की वीरपुर तहसील के 49 और लुणावाड़ा तहसील के 3 सहित कुल 51 गांवों की 1.16 लाख आबादी और वीरपुर शहर के 15,011 नागरिकों को शुद्ध पेयजल प्रदान करने वाली योजना का लोकार्पण भी किया।

Read More अनिल अंबानी के बेटे अनमोल पर CBI ने कसा शिकंजा, 228 करोड़ रुपये के फ्रॉड में एफआईआर दर्ज

प्रधानमंत्री ने 33 करोड़ रुपये के खर्च से निर्मित चारणगाम समूह सुधार जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया। इस योजना के अंतर्गत महिसागर जिले की लुणावाड़ा तहसील के 44 गांवों के 83 हजार से अधिक नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अलावा, उन्होंने 29 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित गोठीब समूह जलापूर्ति योजना का भी लोकार्पण किया। इस योजना के तहत समूह योजना में शामिल नहीं किए गए 11 गांवों और कडाणा भाग-2 समूह योजना के 31 गांवों तथा भाणासिमल समूह योजना के 16 गांवों को 100 एलपीसीडी शुद्ध पेयजल प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत महिसागर जिले की संतरामपुर और दाहोद जिले की फतेपुरा तहसील के 58 गांवों की 1.46 लाख आबादी को कवर किया गया है। इन 4 जलापूर्ति योजनाओं से बालासिनोर तहसील के 37 गांवों, वीरपुर तहसील के 50, लुणावाड़ा तहसील के 48, संतरामपुर और फतेपुरा तहसील के 58 सहित कुल 193 गांवों और एक शहर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। मोदी ने दाहोद स्मार्ट सिटी के अंतर्गत दाहोद में नगरपालिका भवन और आदिवासी संग्रहालय सहित जनसुविधा के 233 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को जनता को समर्पित किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने पुलिस हाउसिंग के 53 करोड़ रुपए के कार्यों का भी लोकार्पण किया।

Read More गौरव खन्ना बने बिग बॉस 19 के विजेता : चमचमाती ट्रॉफी की अपने नाम, पॉजिटिव गेम और लीडरशिप गुणवत्ता से जीते फैंस के दिल

उन्होंने मध्य गुजरात के वडोदरा जिले में सावली-टिंबा रोड को चार लेन बनाने, कायावरोहण-साधली रोड और जरोद-समलाया रोड के चौड़ीकरण कार्य तथा पदमला-रणोली सड़क पर नए ब्रिज के निर्माण सहित कुल 581 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास किया।

Read More लाल किला विस्फोट मामला: अनंतनाग के जंगलों में NIA का सर्च ऑपरेशन जारी

इसके अलावा, उन्होंने महिसागर जिले के बालासिनोर में अमृत 2.0 और स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत 26 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास करने के साथ ही, छोटाउदेपुर जिले में 26 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित होने वाले भारेज ब्रिज और 73 करोड़ रुपए की लागत से एल.सी. 65 में बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज का भी शिलान्यास किया। इस प्रकार, प्रधानमंत्री ने कुल 706 करोड़ रुपये के सात विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

उन्होंने लोको मैन्युफैक्चरिंग शॉप-दाहोद रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप, आणंद-गोधरा रेल लाइन दोहरीकरण (78 किमी), मेहसाणा-पालनपुर रेल लाइन दोहरीकरण (65 किमी), राजकोट-हड़मतिया रेल लाइन दोहरीकरण (39 किमी), साबरमती-बोटाद रेल लाइन विद्युतीकरण (106 किमी), कलोल-कडी-कटोसण रेल लाइन ब्रॉड गेज और विद्युतीकरण (37 किमी), दाहोद वर्कशॉप में निर्मित इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन को हरी झंडी, वंदे भारत एक्सप्रेस- अहमदाबाद (साबरमती) से वेरावल (सोमनाथ) का शुभारंभ, वलसाड-दाहोद के बीच नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ और कलोल-कटोसण विभाग में फ्रेट ट्रेन का शुभारंभ भी किया तथा जलापूर्ति विभाग के खरोली ऑग्मेंटेशन आरडबल्यूएसएस का, नामनार ऑग्मेंटेशन आरडबल्यूएसएस का, गोठीब ऑग्मेंटेशन आरडबल्यूएसएस का और चारणगाम ऑग्मेंटेशन आरडबल्यूएसएस का लोकार्पण किया।

गुजरात राज्य पुलिस आवास निगम लि. वडोदरा के दाहोद जिले के राज्य आरक्षित पुलिस बल समूह-4 पावड़ी में पुलिस आवासों का निर्माण या और सड़क एवं भवन विभाग के सावली-टिंबा रोड (38 किमी) का फोर लेन मार्ग, पोर-कायावरोहण-साधली रोड (21.6 किमी) 7 से 10 मीटर तक चौड़ीकरण का प्रोजेक्ट, जरोद-समलाया-सावली रोड (17.7 किमी) 5.5 से 10 मीटर तक चौड़ीकरण का प्रोजेक्ट, डभोई-बोडेली रोड पर फोर लेन रेलवे ओवरब्रिज (780 मीटर), पडमाला-राणोली रोड पर पुल का निर्माण (254 मीटर), बालासिनोर में अमृत 2.0 के अंतर्गत जलापूर्ति और गटर योजना (चरण-2) और शहरी विकास और शहरी गृह निर्माण विभाग के दाहोद नगर पालिका बिल्डिंग, आदिवासी म्यूजियम, स्मार्ट लाइब्रेरी, स्मार्ट प्राथमिक शाला, ट्रक टर्मिनल और डॉरमेट्री, दूधमति रिवरफ्रंट, ईएसआर और जीएसआर प्रोजेक्ट और श्मशान गृह, सड़क सुधार, सीवरेज हाउस कनेक्शन चैम्बर, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फुटबॉल ग्राउंड, रनिंग ट्रैक, आरसीसी रोड और टेनिस कोर्ट, प्राणी आश्रय से मध्य गुजरात के इन जिलों में विभिन्न विकास कार्यों से इन क्षेत्रों के विकास में तेजी आएगी, साथ ही जनता की सुख-सुविधा में भी वृद्धि होगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। खराब दृश्यता के चलते दिल्ली आने वाली...
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा