एनएसए ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया दावों को किया खारिज : ऑपरेशन सिंदूर में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ- डोभाल

कम से कम एक तस्वीर तो पेश करें 

एनएसए ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया दावों को किया खारिज : ऑपरेशन सिंदूर में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ- डोभाल

डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर को बहुत ही सटीक और अल्प अवधि का अभियान बताते हुए इसे पिछले 40 वर्षो में अभूतपूर्व करार दिया।

चेन्नई। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया, खासकर द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में किए गए दावों को खारिज करते हुए, उन्हें चुनौती दी है कि वे कम से कम एक भी तस्वीर पेश करें जिससे साबित हो सके कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष में भारत को नुकसान हुआ है। डोभाल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह को शुक्रवार को संबोधित करते हुए पश्चिमी मीडिया के बयान को चुनौती दी और कहा कि विदेशी मीडिया ने लिखा है कि पाकिस्तान ने ऐसा किया-वैसा किया। आप मुझे भारतीय पक्ष में हुए नुकसान की एक भी ऐसी तस्वीर या फोटो दिखाइए, जिसमें एक शीशा ही टूटा हो। 

मात्र 23 मिनट का ऑपरेशन
डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर को बहुत ही सटीक और अल्प अवधि का अभियान बताते हुए इसे पिछले 40 वर्षो में अभूतपूर्व करार दिया। उन्होंने कहा कि पूरा ऑपरेशन एक बजकर पांच मिनट पर शुरू हुआ और एक बजकर 28 मिनट पर मात्र 23 मिनट में समाप्त हो गया। हम ऐसा करने में सक्षम हैं।

कौन कहां है हमें सब पता था
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की प्रभावशीलता का जिक्र करते हुए कहा कि हमने पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों की पहचान की, जो देश के भीतर थे जिन पर बहुत सटीकता के साथ हमला किया गया और दूसरे स्थानों को कोई नुकसान नहीं हुआ। हमें इस बात की पूरी जानकारी थी कि कौन कहां है और यह हमला सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों पर ही किया गया। यह एक बहुत ही सुनियोजित अभियान था और इसकी वास्तविक कहानी उपग्रहों से प्राप्त चित्र बताने में सक्षम हैं।

क्या वे पाक के एयरबेसों की तस्वीरें दिखाएंगे
उन्होंने कहा कि क्या वे 10 मई से पहले और बाद में पाकिस्तान के 13 एयरबेसों की तस्वीरें दिखाएंगे, चाहे वे सरगोदा हो, रहीम यार खान हो या रावलपिंडी का चकलाला हो। आजकल ये तस्वीरें दुनिया भर के उपग्रहों से ली जाती हैं। क्या किसी तस्वीर में भारत की तरफ कोई नुकसान दिखा है? हमने उनके 13 एयरबेसों पर हमला किया, जिसमें भोलारी का एयरबेस भी शामिल है, जहां उनकी 'अवाक्स' नियंत्रण प्रणाली हैं। 

Read More दक्षिण अफ्रीका में 60 हजार से ज्यादा पेंग्विन भूख से मरे, सारडीन मछली का गायब होना बना कारण

ऑपरेशन सिंदूर एक महत्वपूर्ण अभियान
डोभाल के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर स्वदेशी रूप से विकसित सैन्य हार्डवेयर और हथियारों की तैनाती में एक महत्वपूर्ण अभियान साबित हुआ। उन्होंने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को देने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि देश अपनी संचार प्रणालियों को पूरी तरह से स्वदेशी बनाएगा क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा सुरक्षा के लिए आवश्यक है।  

Read More  कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने राज्यसभा में उठाया चारधाम यात्रा मार्ग के लिए 6,000 देवदार पेड़ काटने का मुद्दा

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास 
आखिर क्यों अजित पवार ने फिर बनाई आरएसएस से दूरी? सामने आई चौकाने वाली वजह