एनएसए ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया दावों को किया खारिज : ऑपरेशन सिंदूर में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ- डोभाल
कम से कम एक तस्वीर तो पेश करें
डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर को बहुत ही सटीक और अल्प अवधि का अभियान बताते हुए इसे पिछले 40 वर्षो में अभूतपूर्व करार दिया।
चेन्नई। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया, खासकर द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में किए गए दावों को खारिज करते हुए, उन्हें चुनौती दी है कि वे कम से कम एक भी तस्वीर पेश करें जिससे साबित हो सके कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष में भारत को नुकसान हुआ है। डोभाल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह को शुक्रवार को संबोधित करते हुए पश्चिमी मीडिया के बयान को चुनौती दी और कहा कि विदेशी मीडिया ने लिखा है कि पाकिस्तान ने ऐसा किया-वैसा किया। आप मुझे भारतीय पक्ष में हुए नुकसान की एक भी ऐसी तस्वीर या फोटो दिखाइए, जिसमें एक शीशा ही टूटा हो।
मात्र 23 मिनट का ऑपरेशन
डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर को बहुत ही सटीक और अल्प अवधि का अभियान बताते हुए इसे पिछले 40 वर्षो में अभूतपूर्व करार दिया। उन्होंने कहा कि पूरा ऑपरेशन एक बजकर पांच मिनट पर शुरू हुआ और एक बजकर 28 मिनट पर मात्र 23 मिनट में समाप्त हो गया। हम ऐसा करने में सक्षम हैं।
कौन कहां है हमें सब पता था
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की प्रभावशीलता का जिक्र करते हुए कहा कि हमने पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों की पहचान की, जो देश के भीतर थे जिन पर बहुत सटीकता के साथ हमला किया गया और दूसरे स्थानों को कोई नुकसान नहीं हुआ। हमें इस बात की पूरी जानकारी थी कि कौन कहां है और यह हमला सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों पर ही किया गया। यह एक बहुत ही सुनियोजित अभियान था और इसकी वास्तविक कहानी उपग्रहों से प्राप्त चित्र बताने में सक्षम हैं।
क्या वे पाक के एयरबेसों की तस्वीरें दिखाएंगे
उन्होंने कहा कि क्या वे 10 मई से पहले और बाद में पाकिस्तान के 13 एयरबेसों की तस्वीरें दिखाएंगे, चाहे वे सरगोदा हो, रहीम यार खान हो या रावलपिंडी का चकलाला हो। आजकल ये तस्वीरें दुनिया भर के उपग्रहों से ली जाती हैं। क्या किसी तस्वीर में भारत की तरफ कोई नुकसान दिखा है? हमने उनके 13 एयरबेसों पर हमला किया, जिसमें भोलारी का एयरबेस भी शामिल है, जहां उनकी 'अवाक्स' नियंत्रण प्रणाली हैं।
ऑपरेशन सिंदूर एक महत्वपूर्ण अभियान
डोभाल के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर स्वदेशी रूप से विकसित सैन्य हार्डवेयर और हथियारों की तैनाती में एक महत्वपूर्ण अभियान साबित हुआ। उन्होंने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को देने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि देश अपनी संचार प्रणालियों को पूरी तरह से स्वदेशी बनाएगा क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा सुरक्षा के लिए आवश्यक है।

Comment List