पीएम मोदी का कर्नाटक दौरा: उडुपी में किया जनसभा को संबोधित, बोलें-"नया भारत किसी के सामने झुकता नहीं"

उडुपी में पीएम मोदी का दौरा और संबोधन

पीएम मोदी का कर्नाटक दौरा: उडुपी में किया जनसभा को संबोधित, बोलें-

पीएम मोदी 14 साल बाद उडुपी पहुंचे, रोड शो किया और श्री कृष्ण मठ में “लक्ष गीता पाठन” में शामिल हुए। जनसभा में उन्होंने भारत की सुरक्षा क्षमता पर जोर देते हुए “मिशन सुदर्शन चक्र” का उल्लेख किया और कहा कि नया भारत किसी के सामने नहीं झुकता।

उडुपी। पीएम मोदी करीब 14 साल बाद शुक्रवार को कर्नाटक के उडुपी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रोड़ शो किया और आम जनता का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ऐतिहासिक श्री कृष्ण मठ पहुंचे और वहां पर उन्होंने ''लक्ष गीता पाठन'' में भी हिस्सा​ लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में हिस्सा लिया और भारत के दुश्मनों को सुदर्शन चक्र की धमकी देते हुए कहा कि, ये नए दौर का भारत है जो किसी के आगे नहीं झुकता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, उडुपी आना मेरे लिए एक और वजह से विशेष है, उडुपी जनसंघ और भाजपा के सुशासन के मॉडल की कर्मभूमि रही है, साल 1968 में उडुपी के लोगों में जनसंघ के हमारे वी एस आचार्य जी को यहां की नगर पालिका परिषद में विजयी बनाया था, उसके साथ ही उडुपी ने एक नए गवर्नेंस मॉडल की नींव भी रखी थी। पीएम मोदी ने कहा कि, मुझे आज पूज्य संतों के बीच रहने का सुनहरा मौका मिला है जिसको पाकर में बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

इसके आगे पीएम मोदी ने कहा, हमारे समाज में मंत्रों, गीता के श्लोकों का पाठ शताब्दियों से हो रहा है पर जब एक लाख कंठ एक स्वर में इन श्लोकों का ऐसा उच्चारण करते हैं...तो ऐसी उर्जा निकलती है जो हमारे मन, मस्तिष्क को एक नया स्पंदन, नई शक्ति देती है... यही उर्जा अध्यात्म की शक्ति भी है, यही ऊर्जा सामाजिक एकता की शक्ति है इसलिए आज लक्ष्य कंठ गीता का ये अवसर एक विशाल ऊर्जा पिंड को अनुभव करने का अवसर बन गया है।"

पहलगाम हमले का जिक्र

Read More पीएम मोदी ने श्रीलंका में "तूफान दितवा" से हुई तबाही पर दुख और संवदेना व्यक्त की

इसके आगे पीएम मोदी ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि, उस आतंकवादी हमलें में हमारे कई भाई- बहनों की जान चली गई थी, जिसमें किनारा समुदाय के भाई बहन भी शामिल थे। पहले जब देश में ऐसी आतंकी घटनाएं होती थी तो सरकारें चुप रहती थी, लेकिन ये नए दौर का भारत है जो हर हमले का जवाब देना जानता है और किसी के आगे झुकना नहीं । हम देश में शांति स्थापित करना जानते हैं और देश की रक्षा करना भी। पीएम मोदी मिशन सुदर्शन चक्र की घोषणा करते हुए कहा कि, मिशन सुदर्शन चक्र का मतलब है कि,'' देश की सबसे खास जगहों, इंडस्ट्रियल और पब्लिक सेक्टर के चारों और एक ऐसा अभेद सुरक्षा कवच बनाना जिसको कोई भी दुश्मन देश नहीें भेद सके। 

Read More भगवान को नोटिस देने वाला अधिकारी निलंबित, नोटिस में कहा गया- भगवान ने जेडीए की जमीन पर अतिक्रमण कर अपराध किया है

इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि, हम "वुसधैव कुटुम्बकम" भी कहते हैं और "धर्मो रक्षति रक्षित:" का मंत्र भी दोहराते हैं। आज जो हम "सबका साथ सबका विकास" की नीति को अपना रहे है उसके पीछे भगवान श्री कृष्ण के श्लाक, 'सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय' की प्ररेणा है। भगवान श्री कृष्ण के इन्ही मंत्रों से प्ररेणा लेकर हम आयुष्मान भारत, पीएम आवास, नारी सशक्तिकरण आदि को देश में लाने में सफल हो पाएं।

Read More कर्नाटक सीएम विवाद: सीएम सिद्धारमैया का बड़ा बयान, बोलें-हमारे बीच कोई मतभेद नहीं और ना ही भविष्य में होगा, सबकुछ ठीक

Post Comment

Comment List

Latest News

प्राइम वीडियो लाएगा ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का आखिरी सीजन : ग्लोबल प्रीमियर डेट का हुआ ऐलान, जानें कब से होनेे जा रही स्ट्रीम  प्राइम वीडियो लाएगा ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का आखिरी सीजन : ग्लोबल प्रीमियर डेट का हुआ ऐलान, जानें कब से होनेे जा रही स्ट्रीम
प्राइम वीडियो ने इंटरनेशनल एमी-नॉमिनेटेड सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज!’ के फाइनल सीजन का प्रीमियर 19 दिसंबर तय किया है।...
असर खबर का - शिक्षा बोर्ड ने 8 साल बाद बढ़ाया उत्तर पुस्तिका जांचने का मानदेय, नई दरें 2027 से लागू होगी
कोटा दक्षिण वार्ड 19 : खाली प्लॉट, झूलते विद्युत तार,पार्कों में लगे झूले क्षतिग्रस्त , सीवरेज चैंबर बने परेशानी
राहुल गांधी का सरकार पर गंभीर आरोप, बोलें-एकाधिकार नीति का नतीजा है देश मे हवाई सेवा का संकट 
कार एवं ट्रेलर की टक्कर में दो की मौत : एक सप्ताह पूर्व ही विवाहित युवक की दुर्घटना में मौत, ट्रेलर चालक फरार
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने नगर निगम चुनावों में फर्जी मतदान का लगाया आरोप
विवाह योग्य उम्र नहीं रखने वाले बालिग भी रह सकते हैं साथ : अदालत ने कहा- लिव इन संबंध न तो अवैध हैं और ना ही बिना विवाह साथ रहना अपराध