‘मैच फिक्स’ करके चुनाव जीतना लोकतंत्र के लिए जहर : चुनाव में धांधली भी मैच फिक्सिंग जैसी, राहुल गांधी ने कहा- अब बिहार में भी जहां भाजपा हार रही होगी, वहां दोहराई जाएगी
महाराष्ट्र में भाजपा इतनी बौखलाई हुई क्यों ?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 'मैच फिक्स' करके जीत गया था
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 'मैच फिक्स' करके जीत गया था और इस तरह से चुनाव जीतना लोकतंत्र के लिए जहर के समान हैं।
गांधी ने सोशल मीडिया पर एक दैनिक पत्र में छपे अपने लेख के अंश पोस्ट करते हुए शनिवार को कहा कि “चुनाव की चोरी का पूरा खेल। वर्ष 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट था। अपने आर्टिकल में मैंने विस्तार से बताया है कि कैसे यह साज़िश कदम-दर-कदम रची गई।”
उन्होंने कहा कि “पहले चुनाव आयोग की नियुक्ति करने वाले पैनल पर कब्ज़ा किया गया, फिर वोटर लिस्ट में फर्ज़ी मतदाता जोड़े गए, तब मतदान प्रतिशत बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया और जहां बीजेपी को जिताना था, वहां टारगेट करके फर्जी वोटिंग कराई गई और फिर सबूतों को छुपा दिया गया।”
गांधी ने कहा कि यह समझना बिल्कुल मुश्किल नहीं है कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इतनी बौखलाई हुई क्यों थी। लेकिन चुनाव में धांधली भी मैच फिक्सिंग जैसी होती है। जो पक्ष धोखाधड़ी करता है, वह भले ही जीत जाए लेकिन इससे लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर होती हैं और जनता का नतीजों से भरोसा उठ जाता है। हर ज़िम्मेदार नागरिक को सबूतों को खुद देखना चाहिए, सच्चाई समझनी चाहिए और जवाब मांगने चाहिए। क्योंकि महाराष्ट्र की यह 'मैच फिक्सिंग' अब बिहार में भी वहां-वहां दोहराई जाएगी, जहां-जहां भाजपा हार रही होगी। उन्होंने कहा कि मैच फिक्स किए गए चुनाव लोकतंत्र के लिए जहर हैं।
Comment List