‘अक्षरधाम : ऑपरेशन वज्र शक्ति’ का जबरदस्त और धांसू ट्रेलर रिलीज, जानें रिलीज डेट
फिल्म में अक्षय खन्ना ने अहम भूमिका निभाई
बहुप्रतीक्षित एक्शन-ड्रामा ‘अक्षरधाम : ऑपरेशन वज्र शक्ति’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
मुंबई। जी स्टूडियोज ने कॉन्टिलो पिक्चर्स के सहयोग से बनी बहुप्रतीक्षित एक्शन-ड्रामा ‘अक्षरधाम : ऑपरेशन वज्र शक्ति’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म ‘अक्षरधाम : ऑपरेशन वज्र शक्ति’ वर्ष 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद हुए गुप्त ऑपरेशन ‘वज्र शक्ति’ पर आधारित है। केन घोष द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने अहम भूमिका निभाई है।
निर्देशक केन घोष ने कहा- हमने हर निर्णय के साथ इस बात का ध्यान रखा कि यह सिर्फ एक कहानी नहीं है। यह एक राष्ट्रीय त्रासदी थी, एक गहरा घाव और साथ ही एक साहसी पल भी। अक्षय खन्ना वह तीव्रता और ईमानदारी लाते हैं, जो बहुत ही कम कलाकारों में होती है। वह सिर्फ अभिनय नहीं करते, वह अपने किरदार को पूरी तरह आत्मसात कर लेते हैं। हमें ऐसा व्यक्ति चाहिए था, जो बिना नाटकीयता के नेतृत्व, स्थिरता और आंतरिक संघर्ष को बखूबी दर्शा सके।
केन घोष ने कहा- ‘अक्षरधाम - ऑपरेशन वज्र शक्ति’ एक फिल्म से कहीं बढ़कर है। यह उस दिन की याद दिलाने वाला एक जरिया है, जिसे हम कभी नहीं भूल सकते। यह उन मासूमों को श्रद्धांजलि है, जो मारे गए और उन नायकों को सलाम है, जिन्होंने हमारे अंधेरे समय में भी साहस दिखाया। 4 जुलाई को जब यह फिल्म रिलीज होगी, उम्मीद है यह हमारे सामूहिक स्मृति को फिर से जगा पाएगी।
जी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, अभिमन्यु सिंह द्वारा निर्मित और कॉन्टिलो पिक्चर्स के सहयोग से बनी फिल्म ‘अक्षरधाम : ऑपरेशन वज्र शक्ति’ 4 जुलाई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Comment List