शैक्षणिक सत्र 2026-2027 से होगी लागू, 10वीं व12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के शुल्क में 250 रुपए तक वृद्धि
प्रायोगिक परीक्षा प्रति विषय 200 रुपए परीक्षा शुल्क वसूला
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 से कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में भाग लेने विद्यार्थियों के परीक्षा शुल्क में 250 रुपए तक की वृद्धि की है। शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है। वर्तमान में व्यय, आय की अपेक्षा अधिक होने के कारण परीक्षा शुल्क में वृद्धि की गई है। वर्तमान में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले नियमित विद्यार्थियों से 600 रुपए, स्वयंपाठी से 650 रुपए तथा प्रायोगिक परीक्षा प्रति विषय 100 रुपए का शुल्क लिया जाता है।
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 से कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में भाग लेने विद्यार्थियों के परीक्षा शुल्क में 250 रुपए तक की वृद्धि की है। शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है। वर्तमान में व्यय, आय की अपेक्षा अधिक होने के कारण परीक्षा शुल्क में वृद्धि की गई है। वर्तमान में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले नियमित विद्यार्थियों से 600 रुपए, स्वयंपाठी से 650 रुपए तथा प्रायोगिक परीक्षा प्रति विषय 100 रुपए का शुल्क लिया जाता है। जिसमें साल 2017 के बाद से कोई वृद्धि नहीं की गई। लेकिन अब इसमें क्रमश: 250, 200 व 100 रुपए का इजाफा किया है। जो शैक्षणिक सत्र 2026-27 से लागू होगा। वृद्धि के बाद नियमित परीक्षार्थी से 850, स्वयंपाठी से 850 व प्रायोगिक परीक्षा प्रति विषय 200 रुपए परीक्षा शुल्क वसूला जाएगा।
प्रश्नपत्र पैटर्न में भी बदलाव, सत्रांक योजना यथावत
बैठक में शैक्षणिक सत्र 2026-27 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के प्रावधानों व सीबीएसई के प्रश्नपत्र पैटर्न के आधार पर केस बेस्ड, स्रोत, प्रकरण, घटना, गद्यांश, चित्र, मानचित्र, आधारित प्रश्नों को प्रश्नपत्रों में रखे जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें बहुविकल्पात्मक, रिक्त स्थान, अति लघुत्तरात्मक व लघुत्तरात्मक प्रश्नों की संख्या को कम करते हुए 4/5 अंकों के प्रश्नों को आंतरिक विकल्प के साथ शामिल करने का निर्णय किया गया है। आगामी परीक्षा सत्रों में सीबीएसई प्रश्नपत्र पैटर्न के आधार पर ही बीएसईआर के प्रश्नपत्र बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। सभी विषयों में सत्रांक योजना यथावत रहेगी। बैठक में प्रश्नपत्र पैटर्न में केस बेस्ड प्रश्नों के लिए विद्यार्थियों की समझ विकसित करने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण जैसे कक्षाओं में अध्यापन के लिए प्रश्नपत्र निर्माण के लिए एवं मूल्यांकन के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण बोर्ड द्वारा आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए।
यह भी हुआ निर्णय
बैठक में बजट घोषणा वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में चरणबद्ध रूप से सैनिक स्कूल स्थापित करने के लिए आयोजित परीक्षा का संपूर्ण संचालन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्थान पर पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं द्वारा कराए जाने का निर्णय लिया गया।

Comment List