डंपर चालक को जेसीबी से उल्टा लटका कर पीटने का मामला : जेसीबी से हिस्ट्रीशीटर का अवैध निर्माण जमींदोज, तीन और आरोपी गिरफ्तार

मारपीट में शामिल तीन और आरोपी गिरफ्तार

डंपर चालक को जेसीबी से उल्टा लटका कर पीटने का मामला : जेसीबी से हिस्ट्रीशीटर का अवैध निर्माण जमींदोज, तीन और आरोपी गिरफ्तार

पाबंदी के बाद भी ऐसी घटना को अंजाम देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। 

ब्यावर। रायपुर थाना क्षेत्र के गुुडिया गांव में गत दिनों एक डंपर चालक को जेसीबी से बांध कर बेरहमी से मारपीट किए जाने की सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने सोमवार को हिस्ट्रीशीटर के अवैध निर्माण पर जेसीबी चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया। पुलिस नेमामले में लिप्त तीन और आरोपियों कोदबोचा है। सनद रहे कि हिस्ट्रीशीटर तेजपालसिंह एवं उसके साथी परमेश्वर एवं अन्य तीन युवकों ने 7 अप्रैल को तेजपालसिंह के ही डंपर चालक याकूब निवासी रामगढ़ सेंदड़ा को जेसीबी से बांधकर उल्टा लटकाया तथा उस पर पानी की बौछारें कर बेरहमी से मारपीट की थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस उपअधीक्षक सतेन्द्र नेगी ने रायपुर एवं सेंदड़ा पुलिस के सहयोग से कार्रवाई कर मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर तेजपालसिंह एवं उसके साथी परमेश्वरसिंह को धर दबोचा था। 

जिन्हें बाद में न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर घटना स्थल का मौका मुआयना कर तस्दीक करवाई गई थी। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि हिस्ट्रीशीटर तेजपालसिंह पुत्र चंदनसिंह ने गुडिया स्थित सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर उस पर पक्का निर्माण कर रखा है। कृषि भूमि का भू रूपांतरण करवाए बिना ही वह उसका गैर कृषि उपयोग कर रहा है। जिस पर जिला प्रशासन के निर्देश पर उपखंड अधिकारी रायपुर रवि प्रकाश, तहसीलदार रामकरणसिंह ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से अवैध निर्माण को ध्वस्त करवाया।  रायपुर उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार की ओर से धारा 177 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत जमीन को बिलनामा घोषित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया है कि हिस्ट्रीशीटर तेजपालसिंह को उपखंड मजिस्ट्रेट रायपुर की ओर से 15 अक्टूबर 24 को अंतर्गत धारा 129 भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिता के तहत एक वर्ष के लिए पाबंद किया गया था। पाबंदी के बाद भी ऐसी घटना को अंजाम देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। 

मारपीट में शामिल तीन और आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने प्रकरण में फरार चल रहे तीन अन्य आरोपी चेतनसिंह पुत्र गिरधारीसिंह रावत निवासी कानूजा, पुलिस थाना बर, देवाराम पुत्र लक्ष्मणराम गुर्जर तथा साबूराम पुत्र पाबूराम गुर्जर निवासी शिवनाथपुरा पुलिस थाना साकेतनगर ब्यावर को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश