डंपर चालक को जेसीबी से उल्टा लटका कर पीटने का मामला : जेसीबी से हिस्ट्रीशीटर का अवैध निर्माण जमींदोज, तीन और आरोपी गिरफ्तार
मारपीट में शामिल तीन और आरोपी गिरफ्तार
पाबंदी के बाद भी ऐसी घटना को अंजाम देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
ब्यावर। रायपुर थाना क्षेत्र के गुुडिया गांव में गत दिनों एक डंपर चालक को जेसीबी से बांध कर बेरहमी से मारपीट किए जाने की सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने सोमवार को हिस्ट्रीशीटर के अवैध निर्माण पर जेसीबी चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया। पुलिस नेमामले में लिप्त तीन और आरोपियों कोदबोचा है। सनद रहे कि हिस्ट्रीशीटर तेजपालसिंह एवं उसके साथी परमेश्वर एवं अन्य तीन युवकों ने 7 अप्रैल को तेजपालसिंह के ही डंपर चालक याकूब निवासी रामगढ़ सेंदड़ा को जेसीबी से बांधकर उल्टा लटकाया तथा उस पर पानी की बौछारें कर बेरहमी से मारपीट की थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस उपअधीक्षक सतेन्द्र नेगी ने रायपुर एवं सेंदड़ा पुलिस के सहयोग से कार्रवाई कर मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर तेजपालसिंह एवं उसके साथी परमेश्वरसिंह को धर दबोचा था।
जिन्हें बाद में न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर घटना स्थल का मौका मुआयना कर तस्दीक करवाई गई थी। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि हिस्ट्रीशीटर तेजपालसिंह पुत्र चंदनसिंह ने गुडिया स्थित सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर उस पर पक्का निर्माण कर रखा है। कृषि भूमि का भू रूपांतरण करवाए बिना ही वह उसका गैर कृषि उपयोग कर रहा है। जिस पर जिला प्रशासन के निर्देश पर उपखंड अधिकारी रायपुर रवि प्रकाश, तहसीलदार रामकरणसिंह ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से अवैध निर्माण को ध्वस्त करवाया। रायपुर उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार की ओर से धारा 177 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत जमीन को बिलनामा घोषित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया है कि हिस्ट्रीशीटर तेजपालसिंह को उपखंड मजिस्ट्रेट रायपुर की ओर से 15 अक्टूबर 24 को अंतर्गत धारा 129 भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिता के तहत एक वर्ष के लिए पाबंद किया गया था। पाबंदी के बाद भी ऐसी घटना को अंजाम देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
मारपीट में शामिल तीन और आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने प्रकरण में फरार चल रहे तीन अन्य आरोपी चेतनसिंह पुत्र गिरधारीसिंह रावत निवासी कानूजा, पुलिस थाना बर, देवाराम पुत्र लक्ष्मणराम गुर्जर तथा साबूराम पुत्र पाबूराम गुर्जर निवासी शिवनाथपुरा पुलिस थाना साकेतनगर ब्यावर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Comment List