छात्राएं फिर अव्वल : दसवीं में 0.92 प्रतिशत और प्रवेशिका में 3.02 प्रतिशत ज्यादा रहा छात्राओं का परिणाम
साल दर साल बढ़ता परिणाम का ग्राफ
सीनियर सैकण्डरी के परिणाम के दौरान उन्होने मेरिट व टॉपर्स के नाम परिणाम में सार्वजनिक करने पर रोक के बावजूद घोषित किए, जिनके समाचार भी प्रकाशित हुए थे।
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को दसवीं एवं प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम घोषित किया। शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने कोटा कलक्ट्रेट परिसर से शिक्षा बोर्ड से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन जुड़कर बोर्ड प्रशासक, संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा और सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा की मौजूदगी में परिणाम घोषित किया। दसवीं का परिणाम 93.60 प्रतिशत और प्रवेशिका का 83.67 प्रतिशत रहा। हर वर्ष की भांति इस बार भी दोनों ही परीक्षाओं में छात्राओं ने बाजी मारी। दसवीं में छात्रों की तुलना में छात्राओं का परिणाम 0.92 प्रतिशत और प्रवेशिका का 3.02 प्रतिशत अधिक रहा। गत वर्ष के मुकाबले भी दसवीं का परिणाम 0.57 प्रतिशत और प्रवेशिका का 1.13 प्रतिशत ज्यादा रहा। बोर्ड ने परिणाम जारी करने के बाद उसे अपनी अधिकृत वेबसाइट सहित डिजी लॉकर में भी उपलब्ध करवाया हैं।
शिक्षामंत्री ने इस बार नहीं लिए टॉपर के नाम
सीनियर सैकण्डरी और वरिष्ठ उपाध्याय के परीक्षा परिणाम में सभी संकाय के टॉपर्स के नाम और उनके प्रतिशत की घोषणा करने वाले शिक्षामंत्री ने इस बार दसवीं और प्रवेशिका के परिणाम में टॉपर्स के नाम घोषित नहीं किए। सीनियर सैकण्डरी के परिणाम के दौरान उन्होने मेरिट व टॉपर्स के नाम परिणाम में सार्वजनिक करने पर रोक के बावजूद घोषित किए, जिनके समाचार भी प्रकाशित हुए थे।
इस वर्ष 10 लाख 94 हजार 186 विद्यार्थी पंजीकृत हुए
दसवीं बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष 10 लाख 94 हजार 186 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए थे, जिनमें से 10 लाख 71 हजार 460 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी इनमें 5 लाख 61 हजार 453 छात्र और 5 लाख 10 हजार 7 छात्राएं शामिल थी। इनमें से कुल 10 लाख 2 हजार 842 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जिन में से 5 लाख 46 हजार 370 प्रथम और 3 लाख 76 हजार 774 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किए गए। जबकि 79 हजार 519 तृतीय श्रेणी से पास हुए और 30 हजार 599 को पूरक योग्य माना गया। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.16 और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.08 रहा। प्रवेशिका परीक्षा में इस वर्ष कुल पंजीकृत 7 हजार 316 में से 7 हजार 99 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 5 हजार 940 परीक्षार्थी उर्त्तीण घोषित किए गए। इन में से 1 हजार 617 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 3 हजार 35 द्वितीय श्रेणी एवं 1 हजार 288 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किए गए। जबकि 5 हजार 940 को पूरक योग्य माना गया। परिणाम में छात्राओं का परिणाम 85.03 प्रतिशत और छात्रों का 82.01 प्रतिशत रहा।
सभी नतीजे सप्ताहभर में
बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि इस बार बोर्ड ने सभी नतीजे सप्ताहभर के अन्तराल में जारी किए हैं। इससे पूर्व 22 मई को सीनियर सैकण्डरी और वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम घोषित किया था और इसके ठीक सातवें दिन दसवीं और प्रवेशिका का परिणाम जारी किया हैं। गत वर्ष दसवीं एवं प्रवेशिका का परिणाम 29 मई को घोषित किया गया था।
Comment List