शिक्षा बोर्ड की गलती की मार झेल रहे विद्यार्थी : फार्म भरने के बावजूद सैकण्डरी के वोकेशनल सब्जेक्ट के प्रिंट नहीं हुए जारी, छात्र परेशान
फार्म भरा फिर भी प्रिंट में अंकन ही नहीं
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्डरी और सीनियर सैकण्डरी की 12 फरवरी से प्रारम्भ होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले प्रदेश के राजकीय स्कूलोंं के हजारों विद्यार्थियों को शिक्षा बोर्ड की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्डरी और सीनियर सैकण्डरी की 12 फरवरी से प्रारम्भ होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले प्रदेश के राजकीय स्कूलोंं के हजारों विद्यार्थियों को शिक्षा बोर्ड की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। समय रहते सब्जेक्टवाइज आवेदन करने के बावजूद अब इन विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए बोर्ड की गलती पर भी 2 हजार 200 रुपए से 4 हजार 200 रुपए तक की पैनल्टी के रूप में फीस चुकानी पड़ रही है। बोर्ड की ओर से प्रदेश के सभी राजकीय स्कूलों में सैकण्डरी और सीनियर सैकण्डरी के परीक्षार्थियों की वोकेशनल परीक्षा आवश्यक रूप से कराई जाती है।
इसके लिए बोर्ड की आवेदन प्रक्रिया के दौरान संबंधित राजकीय स्कूलों ने वोकेशनल सब्जेक्ट्स के आवेदन कर परीक्षा शुल्क भी जमा करा दिया, लेकिन बोर्ड की परीक्षा सेल और आईटी सेल की तकनीकी खामियों के चलते उनको जारी किए गए रोल नम्बर में वोकेशनल सब्जेक्ट्स ही अंकित नहीं है। इसका खुलासा बोर्ड की वर्तमान में चल रही प्रेक्टिकल परीक्षाओं में रोजाना हो रहा है। प्रेक्टिकल परीक्षा तो जैसे-तैसे करवा रहे हैं, अब इन्हीं विद्यार्थियों के समक्ष वोकेशनल सब्जेक्ट्स की सैद्धांतिक परीक्षाओं में भी बैठने को लेकर संशय पैदा हो गया है। समस्या के समाधान के लिए प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों के प्रभारी या शिक्षक रोजाना सैकड़ों की संख्या में प्रकरण लेकर बोर्ड कार्यालय पहुंच रहे हैं।
फार्म भरा फिर भी प्रिंट में अंकन ही नहीं
दरअसल बोर्ड द्वारा ऑनलाइन भरवाए गए परीक्षा फार्म के दौरान संबंधित राजकीय स्कूलों के नियमित विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन किए गए। जब स्कूल प्रभारियों द्वारा विद्यार्थियों के आवेदन अनुसार प्रोविजनल प्रिंट निकाले तो उसमें भी वोकेशनल सब्जेक्ट अंकित थे, लेकिन परीक्षा पोर्टल के लॉक/ऑटोलॉक होने के बाद प्रिंट निकाले गए तो उसमें वोकेशनल सब्जेक्ट नहीं हैं। प्रेक्टिकल परीक्षा के दौरान स्कूलों के समक्ष बड़ी संख्या में ऐसी समस्या सामने आ रही है। ऐसी सर्वाधिक समस्या सैकण्डरी के विद्यार्थियों के साथ हो रही है।
अगले सप्ताह रवाना होगी परीक्षा सामग्री
बोर्ड की प्रेक्टिकल परीक्षाएं 31 जनवरी को सम्पन्न हो जाएंगी। इसके बाद 12 फरवरी से बोर्ड की सैद्धांतिक परीक्षा प्रारम्भ होगी। इसके लिए फरवरी के प्रथम सप्ताह में बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे और इसी दौरान प्रदेशभर के परीक्षा केन्द्रों के लिए संबंधित पुलिस थानों में परीक्षा सामग्री भी रवाना कर दी जाएगी।
इनका कहना है
कुछ स्कूलों से शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि उनके विद्यार्थियों ने वोकेशनल सब्जेक्ट परीक्षा फार्म भरते समय अंकित किए गए थे, लेकिन अब वह सब्जेक्ट नहीं दिख रहे हैं। ऐसी स्थिति में बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और संदर्भ अधिकारियों को मैसेज करवा दिया है कि उनके जिले में ऐसे कितने मामले हैं। यदि समस्या है तो समाधान करने के लिए बोर्ड द्वारा व्यवस्था की जाएगी।
-गजेद्र सिंह राठौड, सचिव, माशिबो

Comment List