भरतपुर में आयोजित गुर्जर महासभा खत्म : सरकार की ओर भेजे गए मसौदे पर जताई सहमति, भारी संख्या ट्रेन की पटरी पर पहुंचे लोग
विजय बैंसला के नेतृत्व में मंथन किया गया
आरक्षण को लेकर भरतपुर में चल रही गुर्जर महासभा अब समाप्त हो गई है
भरतपुर। आरक्षण को लेकर भरतपुर में चल रही गुर्जर महासभा अब समाप्त हो गई है। सरकार की ओर भेजे गए मसौदे पर सहमति जताई है। महापंचायत खत्म करने के बाद भारी संख्या लोग ट्रेन की पटरी पर पहुंचे हैं। महापंचायत में आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला के नेतृत्व में मंथन किया गया।
उल्लेखनीय है कि अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में शामिल करने, आरक्षण आंदोलन के दौरान हुए समझौते की सही तरीके से पालना करने, सरकारी नौकरियों में पांच प्रतिशत आरक्षण का पूरा लाभ देने, देवनारायण योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन करने, आंदोलन के दौरान दर्ज हुए 5 मुकदमों को वापस लेने, आंदोलन में मारे गए मृतकों के शेष आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति और रीट भर्ती 2018 में शेष 372 पदों पर नियुक्ति की मांगों को लेकर गुर्जर समुदाय गत 20 वर्षों से आंदोलनरत है। इन आंदोलनों में अब तक गुर्जर समुदाय के 77 लोगों की जान जा चुकी है।
Comment List