दाैसा: प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग के मामले में आरोपी गिरफ्तार
डीएसटी दौसा व थाना लालसोट की बड़ी कार्यवाही
मौके के आसपास से सीसीटीवी फुटेज देखे जाकर फायरिंग करने वालों की पहचान की गई
दौसा। डीएसटी दौसा व पुलिस थाना लालसोट ने बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। अतिरिक्त पुलिस लालसोट अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 28 सितंबर-24 को राकेश कुमार जोशी के ऑफिस पर दो अज्ञात आरोपियों के द्वारा जान से मारने की नीयत से दो राउंड फायर किए। जिस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मौके के आसपास से सीसीटीवी फुटेज देखे जाकर फायरिंग करने वालों की पहचान की गई तो फायरिंग करने वाले दातार सिंह उर्फ दाताराम गुर्जर निवासी बाढ़ नेहडी थाना बाटोदा जिला गंगापुर सिटी, मानसिंह पुत्र चिरंजीलाल गुर्जर निवासी रामसिंहपुरा थाना झांपदा जिला दौसा के रूप में पहचान हुई।
एएसपी अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकरण में दातार सिंह उर्फ दाताराम गुर्जर व मानसिंह गुर्जर फायरिंग करने वाला व राम खिलाड़ी मीणा व अभिषेक जोशी जो अन्य लोगों के साथ मिलकर षड्यंत्र कर फायरिंग करवाई। जिस पर तीनों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा मुल्जिमान से तफ्तीश पर पाया गया कि कस्बा लालसोट में दो पक्षों के बीच जमीन के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था, इस विवाद के संबंध में ही राकेश कुमार जोशी व उसके साथियों को डराने व नुकसान पहुंचाने के लिए राकेश के ऑफिस पर फायरिंग करवाई गई।
फायरिंग के स्थान को अभिषेक द्वारा रैकी करवाई व रामखिलाड़ी के द्वारा फायरिंग करने के लिए अवैध पिस्टल उपलब्ध करवाई। उन्होंने बताया कि रेकी करने के प्रयोग में लाई गई स्विफ्ट कार को भी बरामद किया जा चुका है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि प्रकरण में प्रयुक्त पिस्टल व मोटरसाइकिल को बारमद किया जावेगा तथा उक्त षड्यंत्र में शामिल अन्य लोगों के संबंध में तफ्तीश की जा रही है। गिरफ्तार शुदा मुल्जिमान राम खिलाड़ी मीणा, दातार सिंह उर्फ दाताराम गुर्जर एवं अभिषेक को न्यायालय में पेश किया गया।
इस प्रकरण को लेकर अनुसंधान टीम का गठन किया गया जिसमें प्रदीप हैड कांस्टेबल प्रभारी डीएसटी दौसा दौसा, लोकेश हैड कांस्टेबल, पन्ना कांस्टेबल विशेष भूमिका, विजय कुमार, विशंभर दयाल, राजेंद्र, घनश्याम, राजू, बालकेश एवं राकेश कांस्टेबल सभी डीएसटी दौसा एवं कार्यवाही टीम में रामकेश, सत्येंद्र, प्रवीण, नरेश एवं लहरी कांस्टेबल थाना लालसोट तथा साईबर टीम जगमाल एवं दशरथ कांस्टेबल साईबर सेल दौसा शामिल रहे।
Comment List