जयपुर में अखिलेश
शादी समारोह में शिरकत करने जयपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
जयपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार सुबह जयपुर पहुंचे। वे यादव महासभा की पदाधिकारी बंदना यादव के यहां चौमू मे शादी समारोह में शिरकत करने जयपुर आए हैं। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव का प्रदेश की यादव महासभा से अच्छा तालमेल है, ऐसे में अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के अपने महत्वपूर्ण दौरों को छोड़कर प्रदेश की एक दिवसीय यात्रा करने में आए हैं।
यादव ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा आंदोलन से बीजेपी का चाल, चेहरा और चरित्र सबके सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल खराब स्थिति में पहुंच गई है। यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने देश की जनता को धर्म के नाम पर लड़ाने का कार्य किया है लेकिन अब उनके मंसूबे से पूरे देश की जनता वाकिफ हो गई है।
Comment List