घर में सुरंग खोद एचपीसीएल की लाइन से डीजल चोरी, पिकअप समेत एक गिरफ्तार, मुख्य आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर
आरोपियों ने पानी की बोतल बनाने का काम करना बताया हुआ
एक मकान में अंडरग्राउंड सुरंग खोद कर एचपीसीएल की पाइपलाइन से डीजल चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में एक मकान में अंडरग्राउंड सुरंग खोद कर एचपीसीएल की पाइपलाइन से डीजल चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से डीजल को दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए परिवहन में प्रयुक्त एक पिकअप लोडिंग वाहन को भी जप्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपित राजेश कुमार और श्रवण ने डेढ़ माह पहले घर किराए पर ले कर टैंक मंगवाया था। आरोपियों ने पानी की बोतल बनाने का काम करना बताया हुआ है, जिसकी आड़ में उन्होंने घर के भीतर फर्स्ट तोड़कर अंडरग्राउंड एक सुरंग का निर्माण किया और मकान के नीचे से जा रहे एचपीसीएल की डीजल इंजन की पाइपलाइन में लीकेज कर टैंक में स्टोर करना शुरु किया। पुलिस ने आरोपित राजेश को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जप्त कर लिया है। वारदात का मास्टरमाइंड श्रवण अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
अधिकारियों को हुआ शक :
एचपीसीएल के अधिकारियों को शक हुआ, तो पुलिस के साथ मिलकर इलाके में गश्त करने गए अधिकारियों ने कहा कि प्रेशर में झटके आने के बाद उन्हें डीजल चोरी होने का शक हुआ। जिस पर जहां-जहां से लाइन बिछी हुई है, वहां-वहां जाकर चेक किया तो मामले का खुलासा हुआ।

Comment List