फर्जी किन्नर बनकर ट्यूरिस्ट से मारपीट व पैसे छीनने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी से वांछित माल-मशरूका भी बरामद किया
पुलिस थाना सिंधीकैम्प जयपुर पश्चिम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए फर्जी किन्नर बनकर ट्यूरिस्ट से मारपीट व रुपये छीनने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
जयपुर। पुलिस थाना सिंधीकैम्प जयपुर पश्चिम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए फर्जी किन्नर बनकर ट्यूरिस्ट से मारपीट व रुपये छीनने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से वांछित माल-मशरूका भी बरामद किया है।
घटना ऐसे हुई
मुम्बई निवासी पर्यटक स्वप्निल पोटले ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे अपने दोस्तों के साथ जयपुर घूमने आए थे और होटल चन्द्रगुप्त में ठहरे हुए थे। रात में होटल से बाहर निकलने पर एक किन्नर उनके पास आया और पैसे मांगने लगा। शिकायतकर्ता ने उसे खुशी-खुशी 150 रुपये दिए, लेकिन उसने शराब पीने के लिए 500–1000 रुपए की मांग की और इंकार करने पर गालियां देने लगा। आरोपी ने बैग से लोहे जैसी वस्तु निकालकर जान से मारने की धमकी दी और शिकायतकर्ता पर अभद्र हरकतें कीं। इसके साथ ही उसने दोस्त के चश्मे व छाते को तोड़ने की कोशिश की तथा जबरन पैसे भी छीन लिए।
आरोपी की पहचान
गिरफ्तार आरोपी का नाम शहदाब अली उर्फ कमना उर्फ आशु उम्र 24 वर्ष निवासी शेखो का मोहल्ला, पुरानी टोंक जिला टोंक है। वर्तमान में वह नागतलाई थाना गलतागेट, जयपुर में किराए पर रहता था। आरोपी असल में पुरुष है जो खुद को किन्नर बनाकर राहगीरों व ट्यूरिस्ट को डरा-धमकाकर रुपये छीनता था।
पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने 6 अगस्त 2025 को स्टेशन रोड पर भी एक डॉक्टर के साथ इसी तरह मारपीट कर रुपये छीन लिए थे। आरोपी के खिलाफ अन्य वारदातों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Comment List