ACB की कार्रवाई से मचा हड़कंप : अन्य जिलों में भी सामने आ सकते हैं कई बड़े खुलासे, जवानों में राहत की उम्मीद
मानसिक प्रताड़ना से आत्महत्या तक पहुंचे जवान
शहर में हुई ACB की कार्रवाई ने पूरे होमगार्ड विभाग में हलचल मचा दी है।
जयपुर। शहर में हुई ACB की कार्रवाई ने पूरे होमगार्ड विभाग में हलचल मचा दी है। रिश्वतखोर कमांडेंट नवनीत जोशी और कंपनी कमांडर चंद्रपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब अन्य जिलों में भी इसी तरह की गड़बड़ियों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है। राजस्थान होमगार्ड एसोसिएशन और कई जागरूक जवानों ने मांग की है कि ACB को प्रदेशभर में अभियान चलाकर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसना चाहिए।
कई जिलों में पहले से लंबित हैं शिकायतें :
सूत्रों के अनुसार, जोधपुर, कोटा, अलवर, अजमेर जैसे जिलों से पहले भी रिश्वतखोरी और ड्यूटी लगाने के बदले बंधी वसूली की शिकायतें मुख्यालय तक पहुंच चुकी हैं। लेकिन अफसरों की मिलीभगत या ढिलाई के कारण इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। ACB की जयपुर में हुई कार्रवाई ने ऐसे मामलों में दोबारा जान फूंक दी है।
जवानों में जगी उम्मीद, बोले- अब होगी सुनवाई :
ACB की कार्रवाई के बाद कई होमगार्ड जवानों ने राहत की सांस ली है। जवानों का कहना है कि वर्षों से भ्रष्टाचार का शिकार होने के बाद अब उन्हें उम्मीद है कि उनके साथ न्याय होगा। "हमसे हर महीने पैसे लेकर ड्यूटी लगाई जाती थी, कई बार तो घर के काम भी करवाए गए, अब लग रहा है कि हमारी आवाज सुनी जाएगी," एक जवान ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा।
मानसिक प्रताड़ना से आत्महत्या तक पहुंचे जवान :
राजस्थान होमगार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष झलकन सिंह ने कहा कि रिश्वतखोरी और मानसिक दबाव के कारण कई जवान डिप्रेशन में चले गए हैं। कुछ मामलों में तो जवान आत्महत्या तक कर चुके हैं। अगर पहले कार्रवाई होती तो शायद जानें बचाई जा सकती थीं।
सरकार से सख्त कदमों की मांग :
अब जवानों और एसोसिएशन ने मिलकर राज्य सरकार और गृह विभाग से मांग की है कि हर जिले में होमगार्ड विभाग की जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों को निलंबित कर कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि जवानों को बिना किसी दबाव या लेन-देन के उनकी योग्यता के आधार पर ड्यूटी मिले।
ACB मुख्यालय में पहुंचीं और भी शिकायतें :
इस बीच, ACB सूत्रों से जानकारी मिली है कि कमांडेंट नवनीत जोशी और कंपनी कमांडर के खिलाफ और भी शिकायतें मिल रही हैं। कुछ जवान ACB मुख्यालय पहुंचकर लिखित में बयान दे चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

Comment List