करधनी थाना पुलिस की NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई, 7.14 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त ने सख्त कार्रवाई करने के दिए गए थे निर्देश
पुलिस थाना करधनी, जयपुर पश्चिम ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 7.14 ग्राम स्मैक बरामद की है
जयपुर। पुलिस थाना करधनी, जयपुर पश्चिम ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 7.14 ग्राम स्मैक बरामद की है। इस मामले में एक अभियुक्त नेमी सिंह कुम्हार को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि समस्त थानाधिकारियों को NDPS एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल और सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाडा सुरेन्द्र सिंह राणावत के सुपरविजन में थानाधिकारी करधनी सवाई सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की।
दिनांक 31 मई को पुलिस टीम ने निवारू लिंक रोड क्षेत्र में दबिश देकर नेमी सिंह कुम्हार (उम्र 45 वर्ष), निवासी कच्ची बस्ती, 07 नम्बर बस स्टेण्ड के पास, थाना करधनी, जयपुर को 7.14 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ NDPS एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

Comment List