शिक्षा मंत्री की पहल: हिंदू शरणार्थी विद्यार्थी कल्याण छात्रवृत्ति योजना का अनुमोदन

राजकीय अथवा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के छात्राें काे मिलेगी

शिक्षा मंत्री की पहल: हिंदू शरणार्थी विद्यार्थी कल्याण छात्रवृत्ति योजना का अनुमोदन

छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान विद्यालय के बैंक खाते में स्थानांतरित किया जाएगा तथा संस्था प्रधान द्वारा छात्र को नगद भुगतान किया जाएगा।

जयपुर। भाजपा सरकार ने अपनी एक और चुनावी घोषणा को पूरा करते हुए हिंदू शरणार्थी विद्यार्थी कल्याण छात्रवृत्ति योजना शुरू कर दी है।  राजस्थान राज्य सरकार के संकल्प पत्र 2023 में हिंदू शरणार्थियों के कल्याण के लिए हिंदू शरणार्थियों के अध्ययनरत संतानों को छात्रवृत्ति प्रदान करने का संकल्प लिया गया था। संकल्प पत्र की उक्त घोषणा के अंतर्गत हिंदू शरणार्थियों की संतानों को प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति योजना को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अनुमोदित कर दिया है। इसके बाद अब हिंदू शरणार्थी परिवारों की अध्ययनरत संतानों जो की राजकीय अथवा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत हो, को छात्रवृति मिलेगी। 

ड्रॉप डाउन विकल्प उपलब्ध होगा 
योजना के आवेदन शुरू करने के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थी विवरण प्रविष्टि में हिंदू शरणार्थी का टाइप इंसर्ट कर दिया गया है जिस पर हां/ना ( ड्रॉप डाउन) विकल्प उपलब्ध होगा।  हां विकल्प का चयन करने पर अभिभावक के शरणार्थी शिनाख्ती कार्ड संख्या का अंकन करना होगा तथा शिनाख्ती कार्ड अपलोड करना होगा। निदेशालय द्वारा योजना की विज्ञप्ति जारी किए जाने के पश्चात विद्यालय द्वारा शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन किया जा सकेंगे।छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान विद्यालय के बैंक खाते में स्थानांतरित किया जाएगा तथा संस्था प्रधान द्वारा छात्र को नगद भुगतान किया जाएगा।

हिंदू शरणार्थी हमारे भाई हैं। उनके बच्चों को भी अन्य बच्चों की तरह शिक्षा के समान अवसर मिले यह हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए हमने चुनाव में किए अपने वादे को पूर्ण करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार हिंदू शरणार्थी विद्यार्थी कल्याण छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। शीघ्र ही इसके आवेदन के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
-मदन दिलावर, शिक्षा मंत्री, राज्य सरकार

कक्षा 6 से 10 तक अध्ययनरत छात्रों को मिलेगा फायदा
कक्षा 6 से 10 तक अध्ययनरत छात्रों को हिंदू शरणार्थी पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा कक्षा 11 एवं 12 तक अध्ययनरत छात्रों को हिंदू शरणार्थी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाएगी। योजना के अनुसार हिंदू शरणार्थी पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 6 से 10) 4000 रुपए वार्षिक जबकि हिंदू शरणार्थी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 11 एवं 12) 5000 रुपए वार्षिक प्रदान की जाएगी। 

Read More राज्य स्तरीय को-ऑप स्पोर्टस का होगा आयोजन

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान