अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर हमला बोला, कहा- पशु बीमा योजना का पशुपालकों को नहीं मिल पा रहा लाभ
दिखावा करने के लिए भाजपा गौ भक्त पार्टी बनती है
पशुपालकों को मंगला पशु बीमा योजना का लाभ नहीं मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर हमला बोला है
जयपुर। पशुपालकों को मंगला पशु बीमा योजना का लाभ नहीं मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर हमला बोला है। गहलोत ने कहा है कि राजस्थान के पशुपालक याद कर रहे हैं कि एक तरफ कांग्रेस सरकार थी जिसमें लम्पी से जान गंवाने वाली गायों के पालकों को 40 हजार रुपए प्रति गाय दिए थे एवं भविष्य के लिए कामधेनु पशुबीमा योजना शुरू की। भाजपा सरकार ने इस योजना को बन्द कर मंगला पशु बीमा योजना की घोषणा की। पहले इस योजना की शर्तें ऐसी थीं कि पशुपालकों ने दिलचस्पी नहीं ली।
अब कई जिलों में योजना में पंजीकरण के बाद गायों तथा अन्य पशुओं की मृत्यु होने पर भी आज तक किसी भी पशुपालकों को योजना का लाभ नहीं मिला है। दिखावा करने के लिए भाजपा गौ भक्त पार्टी बनती है पर असल में इनका चरित्र अलग है। यह दिखाता है कि भाजपा सरकार किसानों और पशुपालकों को लेकर पूरी तरह असंवेदनशील है एवं उन्हें कोई लाभ नहीं देना चाहती।
Comment List