प्रदेश के कई जिलों में बारिश : 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी, बीसलपुर बांध का बढ़ा जलस्तर
जयपुर में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही
प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं।
जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं। मौसम विभाग केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार एक नए लो प्रेशर सिस्टम के कारण यह चेतावनी जारी की गई है। इसका असर कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के 20 से ज्यादा जिलों में आज शाम से दिखेगा। वहीं, जयपुर, नागौर, बहरोड़ जिले में गुरुवार सुबह से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। जयपुर में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शहर के मालवीय नगर, गोपालपुरा, टोंक रोड सहित कई एरिया की सड़कें पानी में डूब गई।
वहीं, शहर के बाहरी क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो रही है। नागौर में एसपी ऑफिस सहित कई सरकारी कार्यालय में कई फीट तक पानी भर गया है। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में भी सुबह से बरसात हो रही है। जखराना (बहरोड़) के गर्ल्स स्कूल में पानी भरने बड़ी संख्या में छात्राएं स्कूल में फंस गईं। वहीं, प्रदेश के नदी, बांधों में लगातार पानी की आवक जारी है। बीसलपुर बांध का जल स्तर गुरुवार सुबह 6 सेमी और बढ़ गया। अब बांध का जलस्तर बढ़कर 324.28 आर एल मीटर हो गया है। वहीं, करौली के पांचना बांध से पानी छोड़ने के बाद चंबल का जलस्तर बढ़ने की आशंका है। इधर कोटा बैराज में पानी की आवक भी बढ़ी है। बैराज के दो गेट खोलकर 6 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
दो दिन चलेगा भारी बारिश का दौर :
मौसम विभाग केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार कोटा, जयपुर व अजमेर संभाग में आज 17 जुलाई को कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश होने और जोधपुर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। राज्य के शेष भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं 18 जुलाई को कोटा, अजमेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। जयपुर, उदयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। जोधपुर, बीकानेर व अजमेर संभाग में 19 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश व शेष भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं राज्य में 20 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज हो सकती है।

Comment List