बिन्दायका थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : कालबेलिया गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, चाकू दिखाकर की थी लूट
मोटरसाइकिल-ट्रॉली, नकद 5,000 रुपए बरामद
पुलिस थाना बिंदायका, जिला जयपुर पश्चिम की टीम ने चाकू की नोक पर लूट करने वाले भीलवाड़ा निवासी कुख्यात कालबेलिया गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है
जयपुर। पुलिस थाना बिंदायका, जिला जयपुर पश्चिम की टीम ने चाकू की नोक पर लूट करने वाले भीलवाड़ा निवासी कुख्यात कालबेलिया गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों ने एक बाड़े में सो रहे बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट कर उनके कानों से सोने की मुरकियां लूट ली थीं। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त चाकू, रैकी के लिए उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल-ट्रॉली, नकद 5,000 रुपये तथा अन्य सामग्री भी बरामद कर ली है।
घटना का विवरण:
परिवादी श्रवण गुर्जर निवासी बलावट (थाना रूपनगढ़, अजमेर) ने 19 जून 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपनी बकरियों के पास खेत में बने बाड़े में सो रहा था। रात करीब 2 बजे तीन अज्ञात व्यक्ति बाड़े का गेट तोड़कर अंदर घुसे और सोने की मुरकियां तोड़ने लगे। विरोध करने पर एक आरोपी ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। परिवादी की पत्नी, बेटियां और बेटा जागे, तो आरोपी मुरकियां लेकर भाग गए। घटना हाथोज मोड़ के पास लाला यादव के खेत में बने बाड़े की है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. राकेश नाथ कालबेलिया पुत्र भंवरलाल, निवासी पारसोली घाटी, चित्तौड़गढ़ (हाल अमरपिया झोपड़ा, भिलवाड़ा)
2. नाथु नाथ कालबेलिया पुत्र केसु नाथ, निवासी बागौर छिंगर बस्ती, भिलवाड़ा (हाल रंगाली गार्डन, करणी विहार, जयपुर)
तरीका-ए-वारदात:
कालबेलिया गैंग का कार्यप्रणाली बेहद योजनाबद्ध होती है।
महिलाएं व बच्चे साथ लेकर कचरा बीनने के बहाने रैकी करते हैं।
बुजुर्गों पर नजर रखते हैं जो सोने-चांदी के गहने पहनते हैं।
वारदात से पहले मोबाइल फोन घर पर छोड़ देते हैं ताकि ट्रैकिंग न हो सके।
रैकी व लूट के लिए अलग-अलग वाहन का प्रयोग करते हैं।
वारदात के बाद अस्थायी डेरा हटाकर फरार हो जाते हैं व अपने गांव लौट जाते हैं।
बरामद सामग्री:
वारदात में प्रयुक्त चाकू
मोटरसाइकिल ट्रॉली
नकद 5000 (रैकी में मिली राशि)

Comment List