भाजपा सरकार पर आरोप भ्रामक, पेपर लीक-ओएमआर घोटाले गहलोत सरकार की देन : राजेंद्र राठौड़

कांग्रेस सरकार के दौरान युवाओं के सपनों और भविष्य के साथ सौदेबाजी की गई

भाजपा सरकार पर आरोप भ्रामक, पेपर लीक-ओएमआर घोटाले गहलोत सरकार की देन : राजेंद्र राठौड़

भाजपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके शासनकाल में पेपर लीक और ओएमआर शीट घोटाले हुए। राठौड़ ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया और पेपर लीक माफियाओं को संरक्षण दिया। उन्होंने गहलोत से अपनी सरकार की विफलताओं का खुलासा करने की अपील की।

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हालिया बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत का ट्वीट इस बात की स्वीकारोक्ति है कि उनके शासनकाल में ओएमआर शीट घोटालों से लेकर पेपर लीक तक की घटनाएं हुईं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के दौरान युवाओं के सपनों और भविष्य के साथ सौदेबाजी की गई।

राठौड़ ने कहा कि वर्ष 2018 से 2023 के बीच, जब स्वयं अशोक गहलोत कांग्रेस सरकार के मुखिया थे, तब उनकी नाक के नीचे 19 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए, जिनकी गूंज पूरे देश में सुनाई दी। उस समय विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने सड़क से लेकर सदन तक पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ संघर्ष किया और अंततः जनता ने कांग्रेस सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया।

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने पेपर लीक के साथ-साथ इंटरनेट बंदी का भी रिकॉर्ड बनाया, इसके बावजूद भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शी तरीके से आयोजित कराने में पूरी तरह विफल रही। आज राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में सामने आए ओएमआर शीट घोटाले से जुड़ी भर्ती परीक्षाएं भी गहलोत सरकार के कार्यकाल में ही संपन्न हुई थीं।

राठौड़ ने कहा कि लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 3 फरवरी 2019, कृषि सुपरवाइजर परीक्षा 3 मार्च 2019 और महिला सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा 16 जनवरी 2019 को आयोजित हुई थी। इन तारीखों से स्पष्ट है कि ओएमआर शीट घोटाला कांग्रेस शासन के दौरान ही हुआ। उन्होंने सवाल उठाया कि एसओजी द्वारा पकड़े गए आरोपी पांच वर्षों तक कर्मचारी चयन बोर्ड में कैसे पदस्थापित रहे और इस पर पूर्व मुख्यमंत्री चुप्पी क्यों साधे हुए हैं।

Read More विधायकों के कदाचार प्रकरण पर कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट : सभी बिंदुओं को क्रमबद्ध ढंग से किया प्रस्तुत, मुख्यमंत्री लेंगे अंतिम निर्णय

पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गहलोत सरकार के समय भी एसओजी और कानून मौजूद था, लेकिन पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव रहा। इसके विपरीत वर्तमान भजनलाल शर्मा सरकार ने एसओजी को पूरी छूट दी है ताकि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले हर दोषी तक पहुंचा जा सके।

Read More जयपुर सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की ऐतिहासिक छलांग : चांदी 10 हजार रुपए उछलकर 3.22 लाख प्रति किलो पहुंची, शुद्ध सोना एक लाख साठ हजार रुपए 

राठौड़ ने बताया कि भजनलाल सरकार के गठन के साथ ही पेपर लीक के दोषियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया, एसआईटी का गठन किया गया, 138 एफआईआर दर्ज हुईं और 394 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Read More राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के तकनीकी प्रमुख समेत पांच गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीयत और नीति दोनों स्पष्ट हैं। चाहे पेपर लीक हो या ओएमआर शीट घोटाला, दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अशोक गहलोत से आग्रह किया कि भाजपा सरकार पर भ्रामक आरोप लगाने के बजाय अपने शासनकाल की विफलताओं और पेपर माफियाओं को मिले संरक्षण की सच्चाई जनता के सामने रखें।

Post Comment

Comment List

Latest News

नासा को मिली बड़ी कामयाबी, जेम्स वेब टेलीस्कोप से डार्क मैटर का अब तक का सबसे विस्तृत नक्शा तैयार नासा को मिली बड़ी कामयाबी, जेम्स वेब टेलीस्कोप से डार्क मैटर का अब तक का सबसे विस्तृत नक्शा तैयार
जेम्स वेब टेलीस्कोप की मदद से वैज्ञानिकों ने डार्क मैटर का अब तक का सबसे विस्तृत नक्शा बनाया। अध्ययन से...
गणतंत्र दिवस सीटिंग विवाद: प्रह्लाद जोशी ने कहा, विपक्ष बेवजह मुद्दा बना रही 
नगरीय विकास विभाग के अधीनस्थ संस्थाओं को केंद्र से सीधे पत्राचार पर रोक, निर्देशों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करने के आदेश
बड़ा हादसा टला: भरतपुर के डीग पंचायत समिति भवन में छत से मलबा गिरा, कर्मचारी बाल बाल बचे,
संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान हंगामे को लेकर केंद्र सरकार ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-संसदीय मर्याद को किया तार तार
जयपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म 6 व 7 होंगे 1-ए और 1-बी, उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल ने लिया अहम निर्णय
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इराक को चेतावनी, कहा-अल मलिकी बने प्रधानमंत्री तो मदद नहीं करेगा अमेरिका