‘डिस्टर्ब्ड एरियाज बिल- 2026’ के प्रारूप को कैबिनेट की मंजूरी : दंगा-तनावग्रस्त क्षेत्रों को सरकार करेगी अशांत एरिया घोषित, बिना अनुमति संपत्ति के खरीद-बेचान पर लगेगी रोक

अब ये बिल विधानसभा के बजट सत्र में पेश किया जाएगा

‘डिस्टर्ब्ड एरियाज बिल- 2026’ के प्रारूप को कैबिनेट की मंजूरी : दंगा-तनावग्रस्त क्षेत्रों को सरकार करेगी अशांत एरिया घोषित, बिना अनुमति संपत्ति के खरीद-बेचान पर लगेगी रोक

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कैबिनेट बैठक के बाद सीएमओ में प्रेसवार्ता में फैसलों की जानकारी दी।

जयपुर। प्रदेश में दंगा प्रभावित, तनावग्रस्त और अशांति की स्थिति उत्पन्न होने पर सरकार उस क्षेत्र को अशांत एरिया घोषित करेगी। इस क्षेत्र में संपत्ति खरीद और बेचान पर रोक लगेगी। सक्षम प्राधिकारी की पूर्वानुमति के बिना उस क्षेत्र में अचल संपत्ति के हस्तांतरण को अमान्य एवं शून्य माना जाएगा। इन प्रावधानों का उल्लंघन करने पर कारित अपराध गैर जमानती और संज्ञेय होगा, जिसमें 3 वर्ष से 5 वर्ष तक कारावास और अर्थदण्ड की सजा देय होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल ने ‘दि राजस्थान प्रोहिबिशन आॅफ  ट्रांसफर आॅफ  इम्मूवेबल प्रोपर्टी एण्ड प्रोविजन फोर प्रोटेक्शन ऑफ  टेनेन्ट्स फ्रॉम एविक्शन फ्रॉम प्रिमाइसेज इन डिस्टर्ब्ड एरियाज बिल- 2026’ के प्रारूप को मंजूरी प्रदान कर दी है।  अब ये बिल विधानसभा के बजट सत्र में पेश किया जाएगा। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कैबिनेट बैठक के बाद सीएमओ में प्रेसवार्ता में फैसलों की जानकारी दी।

गुजरात के बाद राजस्थान दूसरा राज्य

संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि इस विधेयक के पारित होने के बाद राज्य में अशांत घोषित क्षेत्रों में स्थाई निवासियों की सम्पत्तियों एवं उक्त सम्पत्तियों पर किराएदारों के अधिकारों को संरक्षण प्रदान किया जा सकेगा। राज्य में सामुदायिक सद्भावना एवं सामाजिक संरचना कायम रखी जा सकेगी। इस विधेयक को अब विधानसभा के आगामी सत्र में रखा जाएगा। ये कानून गुजरात में पहले से ही है, राजस्थान दूसरा राज्य हैं। हालांकि इस कानून के कुछ प्रावधान अन्य राज्यों में भी लागू हैं।

इस कानून की क्यों पड़ी जरूरत

Read More रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स में भारत ने अमेरिका और चीन को पछाड़ा : भारत को 16वां स्थान, अमेरिका 66वें और चीन 68वें पर, इंडेक्स में सिंगापुर सबसे ऊपर

पटेल ने बताया कि विभिन्न स्तरों से सरकार को सुझाव मिले थे, कि इस तरह का कानून लाया जाए। जनसंख्या असंतुलन की स्थिति बनने से सार्वजनिक व्यवस्था, सद्भाव एवं मेलजोल से रहने के सामुदायिक चरित्र पर प्रभाव पड़ता है। ऐसे क्षेत्रों में दंगे, भीड़ द्वारा हिंसा से अशांति की परिस्थिति उत्पन्न होने पर उस क्षेत्र के स्थायी निवासियों को अपनी स्थायी सम्पतियां कम दामों पर बेचने को मजबूर होना पड़ता है। दूसरी ओर जयपुर सहित सीमावर्ती इलाकों में भी साम्प्रदायिक तनावों की स्थिति सामने आने के बाद जनप्रतिनिधियों ने भी इस संबंध में सुझाव दिए थे।

Read More रुपये में एतिहासिक गिरावट: ग्रीनलैंड विवाद के कारण रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर 91.29 पर फिसला, वैश्विक ट्रेड वॉर का बढ़ा खतरा

दो पॉलिसी को मंजूरी....

Read More 25 मार्च को भी मनाया जाए श्री राम राज्याभिषेक, अभियान की होगी शुरुआत

1. राजस्थान एयरोस्पेस एण्ड डिफेन्स पॉलिसी: एमएसएमई, स्टार्टअप्स और नवाचार आधारित इकोसिस्टम के विकास पर केन्द्रित इस नीति के अंतर्गत प्रदेश में एयरोस्पेस एण्ड डिफेन्स क्षेत्र के विनिर्माण उद्यमों, उपकरण एवं घटक निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं, प्रिसीजन इंजीनियरिंग इकाइयों और मेंटेंनेंस, रिपेयर एवं ओवहॉलिंग से जुड़ी इकाइयों की स्थापना को बढ़ावा दिया जाएगा।

2. राजस्थान सेमीकंडक्टर पॉलिसी-2025: यह नीति निवेशकों को आकर्षित कर सेमीकंडक्टर क्षेत्र में स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देगी और उच्च तकनीक आधारित रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी। प्रदेश की पहली राजस्थान सेमीकंडक्टर पॉलिसी राज्य को सेमीकंडक्टर विनिर्माण, डिजाइनए पैकेजिंग तथा संबद्ध इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम है।

3. ऊर्जा परियोजनाओं को भूमि आवंटन: बीकानेर तहसील के ग्राम लाखूसर में 72.06 हैक्टेयर भूमि एवं जैसलमेर जिले की उपनिवेशन तहसील रामगढ़ नं. 2 के ग्राम रामगढ़ उत्तर में 745.41 हैक्टेयर भूमि सौर ऊर्जा परियोजनाओं को सशर्त कीमतन आवंटित करने की स्वीकृति दी गई है।

 

Tags:  bill

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

नासा को मिली बड़ी कामयाबी, जेम्स वेब टेलीस्कोप से डार्क मैटर का अब तक का सबसे विस्तृत नक्शा तैयार नासा को मिली बड़ी कामयाबी, जेम्स वेब टेलीस्कोप से डार्क मैटर का अब तक का सबसे विस्तृत नक्शा तैयार
जेम्स वेब टेलीस्कोप की मदद से वैज्ञानिकों ने डार्क मैटर का अब तक का सबसे विस्तृत नक्शा बनाया। अध्ययन से...
गणतंत्र दिवस सीटिंग विवाद: प्रह्लाद जोशी ने कहा, विपक्ष बेवजह मुद्दा बना रही 
नगरीय विकास विभाग के अधीनस्थ संस्थाओं को केंद्र से सीधे पत्राचार पर रोक, निर्देशों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करने के आदेश
बड़ा हादसा टला: भरतपुर के डीग पंचायत समिति भवन में छत से मलबा गिरा, कर्मचारी बाल बाल बचे,
संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान हंगामे को लेकर केंद्र सरकार ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-संसदीय मर्याद को किया तार तार
जयपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म 6 व 7 होंगे 1-ए और 1-बी, उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल ने लिया अहम निर्णय
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इराक को चेतावनी, कहा-अल मलिकी बने प्रधानमंत्री तो मदद नहीं करेगा अमेरिका