मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक आज, नगरीय निकाय पुनर्गठन प्रस्तावों पर होगा निर्णय
मुख्यमंत्री को इन प्रस्तावों की संपूर्ण जानकारी और सुझाव प्रस्तुत किए जाएंगे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक आयोजित होगी
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में नगरीय निकायों के पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन से संबंधित प्रस्तावों का परीक्षण और समीक्षा की जाएगी।
बैठक में उपसमिति संयोजक एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, वन मंत्री संजय शर्मा, और सहकारिता मंत्री गौतम कुमार मौजूद रहेंगे। यह उल्लेखनीय है कि 27 और 28 मई को भी इसी उपसमिति की बैठक हुई थी, जिसमें अजमेर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई थी। आज की बैठक में इन संभागों के प्रस्तावों पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। बैठक का मुख्य उद्देश्य नगरीय निकायों को सुचारू और प्रभावी संचालन के लिए पुनर्गठित करना है, जिससे प्रशासनिक दक्षता में सुधार हो सके। मुख्यमंत्री को इन प्रस्तावों की संपूर्ण जानकारी और सुझाव प्रस्तुत किए जाएंगे। बैठक से नगरीय विकास के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण निर्णयों की संभावना है।

Comment List