पुलिया पर पानी के तेज बहाव में बह गई कार, 3 की मौत
मृतकों में पति, पत्नी शामिल, एक महिला को ग्रामीणों बचाया
करवड थाना क्षेत्र में बारिश के दौरान दईजर के निकट सड़क पर बनी रपट में बहते पानी में उतरी कार बहती चली गई
दोहिते के जन्मदिन पर सूरत से आए थे
जोधपुर। करवड थाना क्षेत्र में बारिश के दौरान दईजर के निकट सड़क पर बनी रपट में बहते पानी में उतरी कार बहती चली गई। हादसे में एक व्यवसायी और समधी दंपती की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला को ग्रामीणों ने बचा लिया। पुलिस ने बताया कि शांतिनाथ नगर निवासी हरिप्रकाश भंडारी के बेटे के दादा ससुर संपत लाहोटी व दादी सास उर्मिला देवी लाहोटी तथा सूरज मानधना के साथ दईजर क्षेत्र स्थित राधा रानी मंदिर दर्शन करने जा रहे थे।
लाहोटी दंपती अपने दोहिते के जन्मदिन पर सूरत से जोधपुर आए थे। दईजर क्षेत्र में ओटीसी के निकट आटिया नाला पुलिया की रपट पर पानी बह रहा था। इसी रपट को पार करते समय कार पुलिया से नीचे गड्ढे में उतर गई। हादसे में प्लाइवुड कारोबारी हरी प्रकाश भंडारी 58 और रिश्तेदार महिला उर्मिलादेवी लाहोटी 72 की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बुजुर्ग महिला सूरज मानधना 70 को बचा लिया, जबकि कार में सवार संपत लाहोटी तेज बहाव में बह गए। सूचना पर एसडीआरएफ और गोताखोर मालवीय बंधुओं की टीमें भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। शाम को संपत लाहोटी का शव भी मिल गया। जिस जगह हादसा हुआ वह सड़क जोधपुर से ओसियां की तरफ जाती है। यहीं पर दईजर के समीप आटिया नाला है। हादसे के बाद यहां पानी जमा हो गया था। इससे संभवतया कार चालक पुलिया और सड़क का अंदाजा नहीं लगा पाया।
Comment List