चौधरी की गिरफ्तारी ने खड़े किए कई गंभीर सवाल : कांग्रेस नेता पायलट
सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए
विधायक अभिमन्यु पूनिया ने कहा है कि राजस्थान विवि में अलोकतांत्रिक तरीके से गिरफ्तार किए गए छोटे भाई निर्मल चौधरी को कोर्ट से जमानत मिल गई है।
जयपुर। डॉ.राकेश विश्नोई प्रकरण से जुड़े आंदोलन में शामिल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी की गिरफ्तारी मामले पर कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने भाजपा सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। पायलट ने कहा है कि चौधरी की गिरफ्तारी कई गंभीर सवाल खड़े करती है। जिस द्वेषपूर्ण तरीके से उन्हें परीक्षा देते समय गिरफ्तार किया गया, उसके पीछे की मंशा पर सवाल उठना स्वाभाविक है। आज कोर्ट से चौधरी को जमानत मिल गई है। न्याय और जनहित के मुद्दों पर आवाज बुलंद करना जनप्रतिनिधियों का अधिकार है। भाजपा के शासन में यह तानाशाही रवैया एक खतरनाक मिसाल बनता जा रहा है।
वहीं, विधायक अभिमन्यु पूनिया ने कहा है कि राजस्थान विवि में अलोकतांत्रिक तरीके से गिरफ्तार किए गए छोटे भाई निर्मल चौधरी को कोर्ट से जमानत मिल गई है। यह सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों और सच्चाई के पक्ष में खड़े हर इंसान की जीत है। आम आदमी, पीड़ित और कमजोरों की ताकत को दबाने वाली भाजपा सरकार को अब समझ लेना चाहिए कि सच की आवाज को लंबे समय तक दबाया नहीं जा सकता है।

Comment List