भेड़ निष्क्रमण 2025-26 के लिए मुख्य सचिव सुधांश पंत ने दिए दिशा- निर्देश, निष्क्रमण को सुगम और व्यवस्थित बनाने का आह्वान किया
ड़पालकों को निर्धारित मार्गों से ही गुजरने के लिए किया जाए प्रेरित
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने भेड़ निष्क्रमण वर्ष 2025-26 को निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं
जयपुर। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने भेड़ निष्क्रमण वर्ष 2025-26 को निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि भेड़ निष्क्रमण के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन सक्रियता से काम करें।
सीएस ने निर्देश दिया कि भेड़पालकों की भेड़ों के किसानों के खेतों में घुसने से होने वाले विवादों को रोकने के लिए प्रशासन पहले से पुख्ता इंतजाम करे। भेड़पालकों को निर्धारित मार्गों से ही गुजरने के लिए प्रेरित किया जाए और मार्ग में किसी प्रकार का परिवर्तन होने पर समय पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने विभागों को निष्क्रमण के एंट्री प्वाइंट चिन्हित करने, स्थायी और अस्थायी चेकपोस्ट स्थापित करने और कर्मचारियों की तैनाती शीघ्र पूर्ण करने को कहा। संवेदनशील स्थानों की पहचान कर समन्वित भ्रमण टोलियों का गठन भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों को आपसी तालमेल से कार्य करते हुए निष्क्रमण को सुगम और व्यवस्थित बनाने का आह्वान किया।

Comment List