सीआईडी (सीबी) की बड़ी कार्रवाई : USA से आयातित पेटकॉक कोयले में मिलावट कर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला गिरोह पकड़ा गया
कार्रवाई अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम. एन. के निर्देशन में की गई
सीआईडी (क्राइम ब्रांच) राजस्थान जयपुर ने USA से आयातित उच्च गुणवत्ता वाले कोयले (पेटकॉक) में मिलावट कर उसे राजस्थान की सीमेन्ट व स्टील फैक्ट्रियों में सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है
जयपुर। सीआईडी (क्राइम ब्रांच) राजस्थान जयपुर ने USA से आयातित उच्च गुणवत्ता वाले कोयले (पेटकॉक) में मिलावट कर उसे राजस्थान की सीमेन्ट व स्टील फैक्ट्रियों में सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम. एन. के निर्देशन में की गई।
पिछले कुछ समय से विदेशी आयातित कोयले की चोरी और मिलावट को लेकर लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। मुखबिरों से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर पता चला कि गुजरात के कोयला माफियाओं द्वारा सिरोही जिले में भूजेला, तुलसी होटल के पीछे स्थित एक बंद फैक्ट्री परिसर को किराए पर लेकर ट्रकों से कोयला उतारा जाता है। वहां ड्राइवरों को लालच देकर असली कोयले के 5-10 टन निकालकर उसकी जगह नकली कोयला डस्ट की मिलावट की जाती है।
इस कार्रवाई के समन्वय में उप महानिरीक्षक योगेश यादव और सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा तथा टीम लीडर पुलिस उपाधीक्षक फूलचन्द टेलर और निरीक्षक रामसिंह ने संयुक्त कार्रवाई की। रोहिडा थानाधिकारी को सूचना देकर दिनांक 18.07.2025 को मौके पर दबिश दी गई, जहां से दो ट्रक, एक लोडर, एक डोजर मशीन और ट्रक सील तोड़ने का सामान जब्त किया गया। एक आरोपी इरफान को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी इरफान ने खुलासा किया कि वे ट्रक ड्राइवरों से 5-7 हजार रुपए प्रति टन के हिसाब से कोयला खरीदते हैं और प्रतिदिन लगभग 15-20 टन कोयला चोरी कर मिलावट के बाद आगे भेजते हैं, जिससे उन्हें प्रतिदिन 1-1.5 लाख रुपये की अवैध कमाई होती है। इस गिरोह द्वारा बड़ी सीमेन्ट फैक्ट्रियों को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया गया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Comment List