Cleanliness Survey 2024: निगम ग्रेटर की पहल, कचरा डिपो को समाप्त कर बनाया सेल्फी प्वाइंट

निगम ग्रेटर के मालवीय नगर जोन में एमएनआईटी के छात्रों के सहयोग से गौरव टॉवर के पास कचरा डिपो पर लोग नियमित रूप से कचरा डाल रहे थे।

Cleanliness Survey 2024: निगम ग्रेटर की पहल, कचरा डिपो को समाप्त कर बनाया सेल्फी प्वाइंट

बराड़ ने कहा कि इस प्रकार की पहल न केवल छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ावा देती है, बल्कि समाज में एक महत्वपूर्ण संदेश भी पहुंचाती है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगी।

जयपुर। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से देशभर के स्वच्छ शहरों की रैकिंग निर्धारण के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर निगम जयपुर ग्रेटर शहर के विभिन्न स्थानों पर बने हुए कचरा डिपो को समाप्त कर रहा है। इन कचरा डिपो को हटाकर निगम ग्रेटर कहीं प्याऊ और कहीं सेल्फी प्वाइंट बना रहा है। जिससे लोग दुबारा उस स्थान पर कचरा नहीं डालें। 

निगम ग्रेटर के मालवीय नगर जोन में एमएनआईटी के छात्रों के सहयोग से गौरव टॉवर के पास कचरा डिपो पर लोग नियमित रूप से कचरा डाल रहे थे। जिससे आस पास के लोगों के साथ ही वहां से गुजरने वाले वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसके साथ ही शहर की स्वच्छता भी प्रभावित हो रही थी।

मालवीय नगर जोन उपायुक्त अर्शदीप बराड़ ने बताया कि पहले यहां कचरे का ढेर हुआ करता था। जिसके कारण आसपास में गंदगी और दुर्गंध से आमजन को तकलीफ  होती थी। इसके बाद उपायुक्त ने इसको हटाने का बीड़ा उठाया और मौके से करीब दो टन कचरा ट्रैक्टर ट्रालियों से हटवाने के बाद वहां टाइल्स लगाई गई। कोई भी कचरा ना डाल पाए, इसकी निगरानी के लिए गार्ड भी लगाया गया। उन्होंने बताया कि कचरा हटाने के बाद सुंदर रंगों से जगह को पेन्ट कर आकर्षक बनाया गया। जहां कचरे के कारण नजरें नहीं जाती थी, अब वहां से नजर नहीं हटती। राह चलते लोगों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की।

बराड़ ने कहा कि इस प्रकार की पहल न केवल छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ावा देती है, बल्कि समाज में एक महत्वपूर्ण संदेश भी पहुंचाती है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगी। छात्रों ने कहा कि यह हमारे लिए एक अवसर था कि हम अपने कला कौशल का उपयोग कर  समाज में कुछ अच्छा कर सकें। हमें गर्व है कि हमने कचरा डिपो की जगह ऐसी पेंटिंग्स बनाई जो समाज को संदेश देती हैं।

Read More अमृत 2.0 : राजस्थान के 183 शहरों में अभी पानी का इंतजार, प्रशासन का कहना- योजना को चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है पूरा

648 में 441 कचरा डिपो समाप्त 
निगम ग्रेटर के स्वास्थ्य उपायुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर बने हुए कचरा डिपो को हटाने के लिए स्थानीय विकास समितियों के साथ ही स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निगम ग्रेटर क्षेत्र में 648 कचरा डिपो चिह्नित किए गए हैं और उनमें से 441 कचरा डिपो का समाप्त कर मौके पर रंगोली करवाकर कहीं प्याऊ तो कहीं सेल्फी प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। जिससे दुबारा लोग मौके पर कचरा नहीं डालें। इसके साथ ही मौके पर गार्ड भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक से डेढ़ माह में सभी कचरा डिपो को समाप्त कर दिया जाएगा।

Read More स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप : ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर चयनित हुए 4 कनिष्ठ लिपिक गिरफ्तार, स्पेन से मंगवाया था 90 हजार का जासूसी कैमरा

Post Comment

Comment List

Latest News

Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। खराब दृश्यता के चलते दिल्ली आने वाली...
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा