सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये आमजन तक पहुंच रहे कांग्रेस नेता, पार्टी से ज्यादा नेताओं के फॉलोअर
फेसबुक लाइव का भी चलन बढ़ा
कई नेता तो ऐसे हैं, जो अपने दिनभर के कार्यक्रम, जनसभाएं, रोड शो और जनता के नाम अपने संदेश भी अपलोड करते हैं।
जयपुर। राजनीति में लोगों तक पहुंच बढ़ाने के लिए कांग्रेस पार्टी और उसके नेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बड़ा जरिया बना चुके हैं। कई नेताओं ने अपनी हर गतिविधि की जानकारी सोशल मीडिया पर देने के लिए पीआर टीमें नियुक्त कर रखी हैं। खुद की पहुंच बढ़ाने की होड़ में कई नेताओं के फॉलोअर तो पार्टी के कुल फॉलोअर से भी ज्यादा हो गए हैं। कांग्रेस में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता लगातार बढ़ाई है। कांग्रेस के इन नेताओं की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर हैं। ये सभी नेता खुद के दौरे, मुलाकातें, पार्टी गतिविधियों सहित सरकार के कामों की निंदा और पार्टी की बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रखकर जनता तक अपनी बात पहुंचाते हैं।
कई नेता तो ऐसे हैं, जो अपने दिनभर के कार्यक्रम, जनसभाएं, रोड शो और जनता के नाम अपने संदेश भी अपलोड करते हैं। इन नेताओं का मानना है कि आज के तकनीकी दौर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी बात लाखों लोगों तक आसानी से पहुंचाई जा सकती है। नेताओं के अपने दौरों की सूचनाएं भी सोशल मीडिया पर अपलोड करने से उनके समर्थक दौरा स्थल पर पहुंच जाते हैं।
फेसबुक लाइव का भी चलन बढ़ा
नेताओं में फेसबुक लाइव का भी चलन बढ़ा है। किसी भी तरह के ज्वलंत मुद्दों पर फेसबुल लाइव के माध्यम से अपनी बात रखते हैं। उनके वीडियो लाखों समर्थकों तक शेयर माध्यम से पहुंच जाते हैं।
गहलोत, पायलट, डोटासरा के लाखों फॉलोअर्स
कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर करीब एक मिलियन फॉलोअर हैं। जबकि पूर्व सीएम अशोक गहलोत के 4.1 मिलियन, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट के तीन मिलियन और पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के 675के फॉलोअर्स हैं। एक्स प्लेटफॉर्म पर पीसीसी के 413के, गहलोत के 5.1 मिलियन, पायलट के 5 मिलियन, डोटासरा के 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
पीआर कंपनियां, अलग टीमें रखते हैं नेता
अपनी ब्रांडिंग के लिए कई दिग्गज नेता मोटे पैकेज पर पीआर कंपनियां रखते हैं। सैंकड लाइन के नेता भी ब्रांडिग और प्रमोशन के लिए कंपनियां हायर कर रहे हैं। पार्टी का सोशल मीडिया विभाग होने के बावजूद ये नेता खुद की सोशल मीडिया टीमें रखते हैं, जो दिनभर उनका प्रमोशन करती हैं। राजस्थान में ऐसे नेताओं में गहलोत, पायलट, डोटासरा, जूली के अलावा अशोक चांदना, हरीश चौधरी जैसे नेता भी शामिल हैं।
जनता से सीधे संवाद की जरूरत
कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख सुमित भगासरा का इस विषय पर कहना है कि जनता से सीधे संवाद के लिए आज के समय में सोशल मीडिया एक जरूरत बन चुका है। जनता भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मांगे नेताओं तक पहुंचा रही है। मीडिया के अन्य माध्यम जैसे प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया की तुलना में सोशल मीडिया की रीच बहुत तेजी से बढ़ी है। आज के दौर में औसतन हर व्यक्ति करीब ढाई घंटे सोशल मीडिया पर बिताता है, जिस कारण नेताओं को भी सोशल मीडिया पर मौजूदगी दिखाना जरूरी हो गया है।

Comment List