सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये आमजन तक पहुंच रहे कांग्रेस नेता, पार्टी से ज्यादा नेताओं के फॉलोअर

फेसबुक लाइव का भी चलन बढ़ा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये आमजन तक पहुंच रहे कांग्रेस नेता, पार्टी से ज्यादा नेताओं के फॉलोअर

कई नेता तो ऐसे हैं, जो अपने दिनभर के कार्यक्रम, जनसभाएं, रोड शो और जनता के नाम अपने संदेश भी अपलोड करते हैं।

जयपुर। राजनीति में लोगों तक पहुंच बढ़ाने के लिए कांग्रेस पार्टी और उसके नेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बड़ा जरिया बना चुके हैं। कई नेताओं ने अपनी हर गतिविधि की जानकारी सोशल मीडिया पर देने के लिए पीआर टीमें नियुक्त कर रखी हैं। खुद की पहुंच बढ़ाने की होड़ में कई नेताओं के फॉलोअर तो पार्टी के कुल फॉलोअर से भी ज्यादा हो गए हैं। कांग्रेस में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता लगातार बढ़ाई है। कांग्रेस के इन नेताओं की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर हैं। ये सभी नेता खुद के दौरे, मुलाकातें, पार्टी गतिविधियों सहित सरकार के कामों की निंदा और पार्टी की बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रखकर जनता तक अपनी बात पहुंचाते हैं। 

कई नेता तो ऐसे हैं, जो अपने दिनभर के कार्यक्रम, जनसभाएं, रोड शो और जनता के नाम अपने संदेश भी अपलोड करते हैं। इन नेताओं का मानना है कि आज के तकनीकी दौर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी बात लाखों लोगों तक आसानी से पहुंचाई जा सकती है। नेताओं के अपने दौरों की सूचनाएं भी सोशल मीडिया पर अपलोड करने से उनके समर्थक दौरा स्थल पर पहुंच जाते हैं। 

फेसबुक लाइव का भी चलन बढ़ा
नेताओं में फेसबुक लाइव का भी चलन बढ़ा है। किसी भी तरह के ज्वलंत मुद्दों पर फेसबुल लाइव के माध्यम से अपनी बात रखते हैं। उनके वीडियो लाखों समर्थकों तक शेयर माध्यम से पहुंच जाते हैं।

गहलोत, पायलट, डोटासरा के लाखों फॉलोअर्स
कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर करीब एक मिलियन फॉलोअर हैं। जबकि पूर्व सीएम अशोक गहलोत के 4.1 मिलियन, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट के तीन मिलियन और पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के 675के फॉलोअर्स हैं। एक्स प्लेटफॉर्म पर पीसीसी के 413के, गहलोत के 5.1 मिलियन, पायलट के 5 मिलियन, डोटासरा के 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। 

Read More रोडवेज चालक ने यात्री का सिर फोड़ा : दिमांशु गंभीर रूप से घायल, अनुबंधित स्टाफ की छवि पर गंभीर सवाल

पीआर कंपनियां, अलग टीमें रखते हैं नेता
अपनी ब्रांडिंग के लिए कई दिग्गज नेता मोटे पैकेज पर पीआर कंपनियां रखते हैं। सैंकड लाइन के नेता भी ब्रांडिग और प्रमोशन के लिए कंपनियां हायर कर रहे हैं। पार्टी का सोशल मीडिया विभाग होने के बावजूद ये नेता खुद की सोशल मीडिया टीमें रखते हैं, जो दिनभर उनका प्रमोशन करती हैं। राजस्थान में ऐसे नेताओं में गहलोत, पायलट, डोटासरा, जूली के अलावा अशोक चांदना, हरीश चौधरी जैसे नेता भी शामिल हैं। 

Read More स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप : ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर चयनित हुए 4 कनिष्ठ लिपिक गिरफ्तार, स्पेन से मंगवाया था 90 हजार का जासूसी कैमरा

जनता से सीधे संवाद की जरूरत 
कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख सुमित भगासरा का इस विषय पर कहना है कि जनता से सीधे संवाद के लिए आज के समय में सोशल मीडिया एक जरूरत बन चुका है। जनता भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मांगे नेताओं तक पहुंचा रही है। मीडिया के अन्य माध्यम जैसे प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया की तुलना में सोशल मीडिया की रीच बहुत तेजी से बढ़ी है। आज के दौर में औसतन हर व्यक्ति करीब ढाई घंटे सोशल मीडिया पर बिताता है, जिस कारण नेताओं को भी सोशल मीडिया पर मौजूदगी दिखाना जरूरी हो गया है। 

Read More राजस्थान पुलिस अकादमी में भव्य दीक्षांत समारोह, 317 महिला ले रही कांस्टेबल वतन सेवा की शपथ

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी। बागडे ने मुख्यमंत्री शर्मा...
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : कमाई हुई 350 करोड़ के पार, क्रिटिक्स और दर्शकों की पसंद बनी फिल्म 
कांग्रेस की रैली में अभद्र नारों पर राज्यसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष ने की सोनिया-राहुल से माफी की मांग
Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग