हथियारों की ट्रेनिंग करने वाले अपराधियों का खुलासा : कमरों में फायरिंग की प्रैक्टिस करते थे अपराधी, दीवारों पर मिले गोलियों के निशान
अवैध हथियारों के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी
जयपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है
जयपुर। जयपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो अपने ही कमरों में फायरिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे।
अवैध हथियारों के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी
20 मार्च 2025 को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) अमित कुमार आईपीएस ने जानकारी दी कि जयपुर पुलिस कमिश्नर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जयपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जिसमें अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ऊत्तम सिंह और उत्सव शामिल हैं। दोनों आरोपियों के पास से 05 देसी पिस्टल, 01 बारह बोर बंदूक, 373 जिंदा कारतूस, 375 जिंदा कारतूस और 02 बारह बोर जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
कमरों में फायरिंग की प्रैक्टिस करते थे अपराधी
पुलिस की पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि गिरफ्तार अपराधी अपने ही कमरों में हथियारों से फायरिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे। मौके से दो जिंदा कारतूस, दो खाली खोल, और तीन लीक कोर कारतूस बरामद हुए। साथ ही, कमरे की दीवारों पर गोलियों के निशान भी पाए गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम की टीम ने इस पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इन पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं और इनके अन्य अपराधों में लिप्त होने की भी आशंका जताई जा रही है।
न्यायिक प्रक्रिया जारी
गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि यह हथियार इन्हें कहां से मिले और इनके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं। जयपुर पुलिस की इस सफलता से शहर में अपराधियों में भय का माहौल बना है और अवैध हथियारों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
Comment List