डोटासरा का भाजपा पर हमला : कांग्रेस के 200 पर्यवेक्षक एसाईआर पर रखेंगे निगरानी, नहीं काटने देंगे गलत वोट
अंता चुनाव में कांग्रेस मजबूत है और हम चुनाव जीतेंगे
चुनाव आयोग की राजस्थान में एसाईआर प्रक्रिया को लेकर पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस भाजपा की चाल को लेकरसचेत है और हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता एक भी गलत वोट नहीं कटने देंगे। पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि एसाईआर को लेकर कांग्रेस सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में पर्यवेक्षक नियुक्त करेगी।
जयपुर। चुनाव आयोग की राजस्थान में एसाईआर प्रक्रिया को लेकर पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस भाजपा की चाल को लेकरसचेत है और हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता एक भी गलत वोट नहीं कटने देंगे। पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि एसाईआर को लेकर कांग्रेस सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में पर्यवेक्षक नियुक्त करेगी। कांग्रेस जल्द पर्यवेक्षकों की सूची जारी करेगी, जो बीएलए के साथ मिलकर एसाईआर प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। कांग्रेस का कार्यकर्ता एक भी गलत वोट नहीं कटने देगा। भाजपा जिस तरह की राजनीति कर रही है, उस हिसाब से अगली बार इनके विधायक टेम्पो जितने भी नहीं आएंगे। डोटासरा ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश को दिशा देने का काम किया। आज सरदार पटेल की भी जयंती है। सरदार पटेल ने आरएसएस पर बैन लगाया।
आज देश अघोषित आपातकाल है। राजस्थान में आज केंद्रशासित की तरह काम हो रहा है। पुलिस में क्या हो रहा है डीजी पर डीजी लगा दिए। क्या है ये, जयपुर का कमिश्नर बदला उस पर भी स्पेशल कमिश्नर बनाया दिया। कोई नहीं समझ पा रहा है। राजस्थान में मंत्रियों के कलेक्टर और एसपी फोन नहीं उठाते है। मंत्री के पास कोई नहीं आ रहा है। आज राजस्थान में गुजरात की कंपनियों को ठेके मिल रहे हैं। मंत्री एक बार सवाल उठाते है, फिर कोई गिफ्ट ले लेते हैं फिर चुप हो जाते हैं। एक मंत्री ने सीएम के सामने नहीं सुनने की बात कही तो सीएम ने कहा कि आपकी तो दिल्ली में शिकायत है आप क्या बोल रहे है। मंत्रीडर के मारे फिर नहीं बोला। डोटासरा ने कहा कि अंता चुनाव में कांग्रेस मजबूत है और हम
चुनाव जीतेंगे।

Comment List