डोटासरा का भाजपा पर हमला : कांग्रेस के 200 पर्यवेक्षक एसाईआर पर रखेंगे निगरानी, नहीं काटने देंगे गलत वोट

अंता चुनाव में कांग्रेस मजबूत है और हम चुनाव जीतेंगे

डोटासरा का भाजपा पर हमला : कांग्रेस के 200 पर्यवेक्षक एसाईआर पर रखेंगे निगरानी, नहीं काटने देंगे गलत वोट

चुनाव आयोग की राजस्थान में एसाईआर प्रक्रिया को लेकर पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस भाजपा की चाल को लेकरसचेत है और हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता एक भी गलत वोट नहीं कटने देंगे। पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि एसाईआर को लेकर कांग्रेस सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में पर्यवेक्षक नियुक्त करेगी।

जयपुर। चुनाव आयोग की राजस्थान में एसाईआर प्रक्रिया को लेकर पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस भाजपा की चाल को लेकरसचेत है और हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता एक भी गलत वोट नहीं कटने देंगे। पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि एसाईआर को लेकर कांग्रेस सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में पर्यवेक्षक नियुक्त करेगी। कांग्रेस जल्द पर्यवेक्षकों की सूची जारी करेगी, जो बीएलए के साथ मिलकर एसाईआर प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। कांग्रेस का कार्यकर्ता एक भी गलत वोट नहीं कटने देगा। भाजपा जिस तरह की राजनीति कर रही है, उस हिसाब से अगली बार इनके विधायक टेम्पो जितने भी नहीं आएंगे। डोटासरा ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश को दिशा देने का काम किया। आज सरदार पटेल की भी जयंती है। सरदार पटेल ने आरएसएस पर बैन लगाया।

आज देश अघोषित आपातकाल है। राजस्थान में आज केंद्रशासित की तरह काम हो रहा है। पुलिस में क्या हो रहा है डीजी पर डीजी लगा दिए। क्या है ये, जयपुर का कमिश्नर बदला उस पर भी स्पेशल कमिश्नर बनाया दिया। कोई नहीं समझ पा रहा है। राजस्थान में मंत्रियों के कलेक्टर और एसपी फोन नहीं उठाते है। मंत्री के पास कोई नहीं आ रहा है। आज राजस्थान में गुजरात की कंपनियों को ठेके मिल रहे हैं। मंत्री एक बार सवाल उठाते है, फिर कोई गिफ्ट ले लेते हैं फिर चुप हो जाते हैं। एक मंत्री ने सीएम के सामने नहीं सुनने की बात कही तो सीएम ने कहा कि आपकी तो दिल्ली में शिकायत है आप क्या बोल रहे है। मंत्रीडर के मारे फिर नहीं बोला। डोटासरा ने कहा कि अंता चुनाव में कांग्रेस मजबूत है और हम
चुनाव जीतेंगे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सैकड़ों मील दूर से आता था नशे का जखीरा : मणिपुर और झारखण्ड से सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार,  21 किलो अफीम बरामद सैकड़ों मील दूर से आता था नशे का जखीरा : मणिपुर और झारखण्ड से सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार,  21 किलो अफीम बरामद
खुलासा हुआ कि तस्कर हर ट्रिप में राजस्थान से मणिपुर की तरफ  जाते समय असम का नंबर प्लेट गाड़ी पर...
हेमंत सोरेन एमपी-एमएलए कोर्ट के सामने हुए पेश
इजरायल से भारत को 40 हजार लाइट मशीन गनों की आपूर्ति शीघ्र 
डीके शिवकुमार दिल्ली पुलिस की ओर से भेजे गए समन पर हैरान, ईओडब्ल्यू कार्रवाई पर उठाए सवाल
‘डिजाइन थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग और इनोवेशन’ पर इंटरनेशनल वर्कशॉप : विशेषज्ञों ने लिया भाग, एआई आधारित कौशल विकास की आवश्यकता पर दिया बल 
अमेरिका में घर में लगी आग : भारतीय छात्रा की मौत, स्नातकोत्तर की कर रही थी पढ़ाई 
ग्लोबल एनर्जी लीडर्स समिट : हीरालाल नागर ने रखा प्रदेश के एनर्जी सेक्टर के विकास का रोडमैप, कहा- नवीकरणीय एवं सौर ऊर्जा की उपलब्धि है मिसाल