हादसे के बाद भी टनल में हो रही दोपहिया वाहनों की आवाजाही, यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
पीक आवर्स में घाट की गुणी में जाम
घाट की गूणी स्थित टनल हादसे के बाद भी वहां सोमवार को दोपहिया वाहनों की आवाजाही रही। हालांकि अभी जयपुर शहर में हर चौराहे, तिराहे समेत अन्य जगहों पर यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, लेकिन कुछ समय बाद हालात बदतर हो जाते हैं और टनल में से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाती है
जयपुर। घाट की गूणी स्थित टनल हादसे के बाद भी वहां सोमवार को दोपहिया वाहनों की आवाजाही रही। हालांकि अभी जयपुर शहर में हर चौराहे, तिराहे समेत अन्य जगहों पर यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, लेकिन कुछ समय बाद हालात बदतर हो जाते हैं और टनल में से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाती है।
इसके अलावा पीक आवर्स में घाट की गुणी में जाम से हालात हो जाते हैं। इसके चलते दोपहिया वाहन चालकोें को मजबूरन टनल से होकर गुजरना पड़ता है। उधर घाट की गुणी में सीवर का पानी फैलने के कारण आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Comment List