विभिन्न तालाबों की निगरानी के लिए 14 कार्यों पर खर्च होंगे 10 लाख, चार माह में पूरे होंगे काम
प्रत्येक कार्य की अनुमानित लागत 60 से 90 हजार रुपए तक
जल संसाधन विभाग झालावाड़ में विभिन्न तालाबों और जल स्रोतों की निगरानी एवं गेजिंग कार्यों के लिए 14 कार्यों पर करीब 10 लाख की राशि खर्च करेगा
जयपुर। जल संसाधन विभाग झालावाड़ में विभिन्न तालाबों और जल स्रोतों की निगरानी एवं गेजिंग कार्यों के लिए 14 कार्यों पर करीब 10 लाख की राशि खर्च करेगा। यह कार्य वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित हैं। संबंधित कार्यों में विभिन्न तालाबों जैसे कसारदा, किशन सागर, दुर्गापुर, निमोदा, मांडलिया, नारायणपुरा, इत्यादि की जलस्तर निगरानी एवं चौकीदारी शामिल है।
प्रत्येक कार्य की अनुमानित लागत 60 से 90 हजार रुपए तक है। सभी कार्यों की अवधि 4 माह निर्धारित की गई है, जबकि दो की कार्यावधि 12 माह रहेगी। इन कामों की निविदा की प्रक्रिया 22 जुलाई 2025 तक पूरी की जाएगी। इस कदम से जल स्रोतों की निरंतर निगरानी और जल प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति होगी।

Comment List